अपडेटेड 17 January 2024 at 18:06 IST
लालू यादव 22 जनवरी को नहीं जाएंगे अयोध्या, नीतीश कुमार से नाराजगी पर जवाब- ऐसा कुछ नहीं
लालू प्रसाद यादव ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकरा दिया है।
- भारत
- 3 min read

INDI गठबंधन (INDI Alliance) के एक और नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) कार्यक्रम का न्योता ठुकरा दिया है। बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू ने साफ कर दिया है कि वो 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे। इस दौरान लालू ने नीतीश कुमार से नाराजगी की चर्चाओं पर भी जवाब दे दिया है।
राजद प्रमुख लालू यादव से जब राम मंदिर कार्यक्रम के न्योते को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे। यादव ने कहा, 'मैं अयोध्या नहीं जाऊंगा।' हालांकि उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने का कोई विशेष कारण नहीं बताया।
नीतीश से नाराजगी पर लालू का जवाब
जब लालू यादव से पूछा गया कि आपके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तनातनी की अटकलें चल रही हैं। मकर संक्रांति पर आपने नीतीश को दही का टीका नहीं लगाया। जवाब में राजद मुखिया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
INDI गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बोले लालू
विपक्ष के INDI गठबंधन में घमासान के बीच सीट शेयरिंग के सवाल पर भी लालू यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘गठबंधन में सीटों का बंटवारा इतनी जल्दी नहीं होता। आप बताइए सीट शेयरिंग इतना जल्दी हो जाएगा।’ लालू ने आगे कहा कि सब हो रहा है।
Advertisement
बीजेपी ने लालू यादव पर किया पलटवार
अयोध्या जाने से लालू यादव के इनकार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि लालू जी पर एक कहावत जमती है- 'मुंह पर राम, बगल में छुरी'। प्रभाकर ने आगे कहा कि पोती का मुंडन कराने ये मंदिर जाएंगे, मजार पर चादर चढ़ाएंगे और घर में पूजा कराएंगे, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे। ऐसा इसलिए कि इनके कुछ सांप्रदायिक समूह के वोट कट जाएंगे।'
Advertisement
ज्यादातर विपक्षी पार्टियों ने बनाई कार्यक्रम से दूरी
प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे। समारोह में कई मशहूर हस्तियों और मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि राजद, कांग्रेस और टीएमसी समेत विपक्ष की ज्यादातर पार्टियों ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी अयोध्या में राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 17 January 2024 at 14:13 IST