अपडेटेड 13 September 2024 at 17:31 IST

क्या आप कभी अपने बेटे से पूछते हो वो देर रात कहां जा रहा? RG कर रेपकांड पर जेनेवा में बोले एस जयशंकर

कोलकाता रेपकांड पर जेनेवा में एस जयशंकर ने कहा कि हम अपनी बेटियों से पूछते हैं या कुछ कहते हैं जब वो देर रात जाती हैं। क्या आप अपने बेटों से कुछ पूछते हो?

Follow : Google News Icon  
EAM S Jaishankar
EAM एस जयशंकर | Image: ANI

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फीमेल डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या मामले को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहली बार बयान दिया दिया। उन्होंने कहा कि हम बेटियों से तो कई सवाल कर लेते हैं, लेकिन क्या बेटों से पूछते हैं कि वो कहां गया, क्या कर रहा है?

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने विदेश दौरे पर जेनेवा पहुंचे हुए हैं। जेनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में हुए रेपकांड को लेकर कहा, "मुझे नहीं लगता कि देश में एक भी व्यक्ति ऐसा होगा जो इस घटना से नाराज न हो। और आप इसे सड़कों पर देख सकते हैं। सच तो यह है कि हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ अपराध एक मुद्दा है। यह दूसरे देशों में भी एक मुद्दा हो सकता है।"

हम अपनी बेटियों से कुछ कहते हैं...बेटों से क्यों नहीं?: एस जयशंकर

उन्होंने इस मामले को लेकर आगे कहा, "मुझे प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बात याद आ रही है। उन्होंने लाल किले से यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हम सभी अपनी बेटियों से कुछ कहते हैं, जब वे देर रात बाहर जाती हैं, तो उनसे कुछ पूछते हैं। क्या आप अपने बेटों के साथ ऐसा करते हैं? आज महिलाओं की सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है।"

मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं: CM ममता

जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान देते हुए पद छोड़ने की पेशकस की है। अभया रेपकांड पर पहली बार CM ममता बनर्जी ने कहा कि मैं माफी मांगती हूं और इस्तीफे देने के लिए भी तैयार हूं।

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 7 लाख मरीज परेशान हैं। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं जिन्होंने आज ये विरोध प्रदर्शन खत्म होने की उम्मीद थी। विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए मैंने जूनियर डॉक्टरों से बातचीत करने की तीन बार कोशिश की। हमने आज जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक के लिए 2 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वो नहीं आए।'

हमारी अपनी सीमाएं हैं- सीएम ममता

जूनियर डॉक्टर बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग कर रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'चर्चा से हम मुद्दों को सुलझा सकते हैं। वे अपनी की मांग के बारे में सही हैं, लेकिन हमारी अपनी सीमाएं हैं। आरजी कर मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए जूनियर डॉक्टरों की मांग के अनुसार उनके साथ बैठक का सीधा प्रसारण नहीं किया जा सकता। हमारे पास जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था थी, हम सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से इसे उनके साथ साझा कर सकते थे। केवल सुप्रीम कोर्ट ही लाइव स्ट्रीम कर सकता है, हम नहीं।'

Advertisement

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में New Excise Policy के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से जमानत तक जानें पूरी Time Line

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 September 2024 at 17:31 IST