अपडेटेड 1 September 2024 at 23:18 IST
'बंगाल में 13 साल में 48 हजार रेप और हत्या की घटनाएं घटी', ममता सरकार पर BJP का बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है।
- भारत
- 2 min read

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आरजी कर हॉस्पिटल में फीमेल डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना पर ममता बनर्जी की सरकार घेरे में हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने बंगाल मे महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है।
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "छात्र आंदोलन के 9 बंदी यहां बंद हैं, उनसे मिलने आया था। पिछले 13 साल में यहां 48 हजार रेप और हत्या की हुई हैं। हावड़ा में 13 साल की लड़की के साथ घटना हुई है। बंगाल की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। महिलाओं को टॉरगेट किया जा रहा है।"
सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "कल से लेकर आज तक 7 घटनाएं घटी हैं, इससे TMC का सीधा संबंध है। कूचबिहार में एक TMC पंचायत सदस्य के पति को गिरफ्तार किया गया है, मध्यमग्राम में एक TMC पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया गया है... इसकी जड़ और सूत्रधार ममता बनर्जी हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए... कल से लेकर आज तक ऐसी 7 घटनाएं हुई हैं, कूचबिहार, मध्यमग्राम, हावड़ा, इलमबाजार से लेकर पूरे राज्य में 7 घटनाएं हुई हैं, 3 जगहों पर TMC पंचायत और नेता सीधे तौर पर शामिल हैं... हमें सिर्फ न्याय चाहिए लेकिन ममता बनर्जी का इस्तीफा और यहां राष्ट्रपति शासन लगाना बंगाल की जमीनी हकीकत है, इसे स्वीकार करना होगा।"
संदीप घोष को दी जाए थर्ड डिग्री टॉर्चर
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ममता बनर्जी ने जानबूझ कर केस को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश की। संदीप घोष को थर्ड डिग्री टार्चर दिया जाना चाहिए। आज बंगाल मिनी पाकिस्तान बन रहा है।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 September 2024 at 23:18 IST