Published 17:14 IST, September 13th 2024
रिजिजू का तीखा हमला,'केजरीवाल की बेल का मतलब बाइज्जत बरी नहीं, राहुल और कांग्रेस DNA से SC/ST विरोधी
अरविंद केजरीवाल की बेल पर टिप्पणी करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, 'बेल किसी का अधिकार होता है, इसका मतलब यह नहीं कि बाइज्जत बरी कर दिया गया।'
Kiren Rijiju on Kejriwal Bail: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस डीएनए से ही आरक्षण के विरोधी हैं। किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार SC/ST का विरोध करते रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अमेरिका में भी ऐसी टिप्पणियां की हैं।
रिजिजू ने आगे कहा, 'जो लोग इन मुद्दों पर बात करते हैं, उन्हें समझ ही नहीं है। देश में सबको मिलकर काम करना है, हर किसी का अपना कार्यक्षेत्र है और हम सभी को देश के लिए काम करना चाहिए। हम एक-दूसरे के दुश्मन नहीं हैं कि मिल नहीं सकते।'
केजरीवाल की बेल पर रिजिजू का बयान
वहीं, अरविंद केजरीवाल की बेल पर टिप्पणी करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, 'बेल किसी का अधिकार होता है, इसका मतलब यह नहीं कि बाइज्जत बरी कर दिया गया।' उन्होंने कहा कि बेल मिलने का अर्थ यह नहीं होता कि मामले को समाप्त मान लिया जाए। इसके बाद अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रिजिजू ने ये कहा कि ‘ये लोग हिंदुत्व के खिलाफ हैं और लगातार एंटी-हिंदू बयान देते रहते हैं।’
रिजिजू का राहुल के बयान पर पलटवार
इन दिनों अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई हैं। बीजेपी ने राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है, वहीं सिख समुदाय के लोग कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा, चीन पर दिए गए राहुल गांधी के बयान ने भी सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना की। इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार करते हुए कुछ दिन पहले ही कहा था कि, भारत की एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं है।
लद्दाख में चीन ने किया हुआ कब्जा- राहुल
राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान आरोप लगाया कि लद्दाख में चीन ने दिल्ली जितने बड़े इलाके पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन से सही तरीके से नहीं निपट सके हैं और चीन के सैनिक लगभग 4,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा किए हुए हैं।
एक इंच भी जमीन कब्जा नहीं- रिजिजू
रिजिजू ने राहुल गांधी के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जब से प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आए हैं, तब से हमारी एक इंच भी जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर पाया है। राहुल गांधी को विदेश जाकर भारत को बदनाम करना बंद करना चाहिए। 1962 से पहले सीमांकन की कुछ समस्याएं थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।'
कोई विदेशी ताकत कब्जा नहीं कर सकती- किरेन
रिजिजू ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के बाद से हमारी जमीन पर कोई भी विदेशी ताकत कब्जा नहीं कर सकी है। मैंने विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया था कि वे मेरे साथ सीमा पर जाकर हालात देखें। 1962 से पहले सीमांकन न होने के कारण कुछ गड़बड़ी हो सकती थी, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है।"
अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सबसे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस पर राहुल गांधी के आरोपों के बावजूद भारत का संविधान और संस्कृति किसी भी धर्म या समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करते। रिजिजू ने यह भी कहा कि जो लोग भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: CM की रिहाई पर राघव चड्ढा बोले- केजरीवाल हरियाणा में करेंगे प्रचार, AAP के सबसे बड़ा चेहरा
Updated 17:37 IST, September 13th 2024