अपडेटेड 16 December 2024 at 20:52 IST

खरगे ने सभापति का ध्यान आकृष्ट करने के लिए तेंदुलकर के 99 रन पर आउट होने का हवाला दिया

मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से उनकी तरफ पूरा ध्यान देने का अनुरोध करते हुए सचिन तेंदुलकर के 99 रनों पर आउट होने का हवाला दिया।

Follow : Google News Icon  
Jagdeep Dhankar Vs Mallikarjun Kharge
Jagdeep Dhankar- Mallikarjun Kharge | Image: Sansad TV

राज्यसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से उनकी तरफ पूरा ध्यान देने का अनुरोध करते हुए दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 99 रनों पर आउट होने का हवाला दिया।

खरगे ने यह हवाला उस समय दिया जब वह बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा 25 नवंबर 1950 को दिए गए एक भाषण के अंश को पढ़ रहे थे और सभापति उनकी तरफ न देखकर सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों को देख रहे थे।

धनखड़ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह न तो उनकी तरफ देख रहे हैं और न ही उनको सुन रहे हैं।

इस पर धनखड़ ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘99 प्रतिशत मैं आपको ही देख रहा हूं।’’

इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘किंतु यह एक प्रतिशत ( उस कागज की ओर संकेत करते हुए जिसे वह पढ़ रहे थे) बहुत महत्वपूर्ण है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर ने 10 बार या 12 बार 99 रन बनाये और वह शतक नहीं पूरा कर सके। इसलिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं क्योंकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है।’’

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: विधानसभा के बाद नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को सपा का झटका

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 December 2024 at 20:52 IST