अपडेटेड 1 January 2025 at 13:04 IST
काशी की मस्जिद का हिस्सा खो दिया, मथुरा की ईदगाह खतरे में और अब संभल...तिलमिलाए औवैसी ने CM योगी पर कही ये बात
Owaisi on Sambhal: उत्तर प्रदेश में मंदिर-मस्जिद को लेकर विवाद जारी है। इन दिनों संभल की जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी को लेकर मामला गरमाया हुआ है।
- भारत
- 3 min read

Owaisi on Sambhal: उत्तर प्रदेश में मंदिर-मस्जिद को लेकर विवाद जारी है। इन दिनों संभल की जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी को लेकर मामला गरमाया हुआ है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया। साथ ही काशी-मथुरा और जामा मस्जिद का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
दरअसल, एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि 'हमने काशी की मस्जिद का एक हिस्सा खो दिया है। मथुरा की ईदगाह खतरे में है। अब, संभल की मस्जिद-एक संरक्षित स्मारक- खतरे में है। नियमों की अनदेखी की जा रही है और पुलिस चौकी के लिए वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। नया वक्फ बिल मुसलमानों से मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान और अनाथालय छीनने के लिए बनाया गया है।'
'वक्क बोर्ड की जमीन पर बनाई जा रही पुलिस चौकी'
AIMIM प्रमुख ने आगे संभल की मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा, 'मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है ये कौन सी पॉलिसी है?' उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि 'यह पुलिस चौकी वक्क बोर्ड की जमीन पर बनाई जा रही है। यह वक्फ नंबर 39-ए, मुरादाबाद है।'
सीएम योगी के हिसाब से चल रहे कलेक्टर- ओवैसी
ओवैसी ने आगे पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर सामने आए डीएम के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संभल के कलेक्टर मुख्यमंत्री योगी के हिसाब से चल रहे हैं। वह वही देख रहे हैं जो बीजेपी और सीएम योगी बोल रहे हैं, उन्हें बाकि कुछ नहीं दिख रहा है।
Advertisement
ओवैसी के आरोपों क्या बोले डीएम?
वहीं संभल के डीएम ने मंगलवार को ओवैसी के आरोपों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था, 'पुलिस चौकी के निर्माण के सिलसिले में अब तक जो दस्तावेज सामने आए हैं उनके संबंध में कोई भी प्रमाणित और कानूनी पक्ष हमारे पास नहीं आया है। उन्होंने कहा, 'जो दस्तावेज आए थे उनकी जांच की गई और वे अपंजीकृत दस्तावेज हैं। जांच अभी जारी है। अगर कोई व्यक्ति पुख्ता दस्तावेज लेकर आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।'
नगर पालिका की संपत्ति के तौर पर दर्ज है जमीन-DM
जमीन किसकी है इस सवाल पर डीएम ने कहा, 'जिस जमीन पर सत्यवृत पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है वह नगर पालिका की संपत्ति के तौर पर दर्ज है। इसे पुलिस चौकी बनवाने के लिए दिया गया है। अभी तक जमीन पर अपने स्वामित्व का दावा करने के लिए हमारे पास नहीं आया है। वर्तमान में जो भी दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं वह रजिस्टर्ड नहीं हैं।'
Advertisement
अधिकारियों ने यह भी बताया कि यहां कोट पूर्वी मोहल्ले में शाही जामा मस्जिद के पास एक पुलिस चौकी के लिए शनिवार को औपचारिक भूमि पूजन किया गया। यह चौकी सुरक्षा के लिहाज से बनाई जा रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 January 2025 at 13:04 IST