Advertisement

अपडेटेड 17 September 2024 at 14:53 IST

Delhi New CM: आतिशी को दिल्ली का CM बनाने पर भड़के कपिल मिश्रा, कहा- अफजल गुरु की मानसिकता वाले...

कपिल मिश्रा ने कहा कि BJP नेता ने आगे कहा कि आतिशी के परिवार ने अफजल गुरु के पक्ष में अपील की थी। ऐसी मानसिकता वालों को दिल्ली का सीएम बनाया जा रहा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Kapil Mishra Attack Atishi
कपिल मिश्रा का हमला | Image: PTI

Delhi News: आतिशी मार्लेना दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद वह दिल्ली की कमान संभालेंगी। AAP विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनाव गया।

नए सीएम के तौर पर आतिशी के नाम का ऐलान होते ही भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने AAP को घेरना शुरू कर दिया। बीजेपी के तमाम नेता 'अफजल गुरु' कनेक्शन निकालकर आतिशी और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।

'अन्ना आंदोलन से बाहरी व्यक्ति को बनाया जा रहा CM'

BJP नेता कपिल मिश्रा ने भी आतिशी के विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर AAP पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान अन्ना आंदोलन का भी जिक्र किया और कहा कि पार्टी आंदोलन से बाहरी व्यक्ति को सीएम बना रही है।

कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP आतिशी को सीएम बनाने जा रही है। उस इंसान को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है, जिसका अन्ना आंदोलन से कुछ लेना देना नहीं था। आंदोलन से बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है।

BJP नेता ने आगे कहा कि आतिशी के परिवार ने अफजल गुरु के पक्ष में अपील की थी। ऐसी मानसिकता वालों को दिल्ली के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी जा रही है। ऐसी नक्सल मानसिकता वाले सीएम को दिल्ली की जनता नकार देगी।

वीरेंद्र सचदेवा ने भी साधा निशाना

कपिल मिश्रा के अलावा आतिशी के सीएम चुने जाने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि चेहरा बदलने से AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र नहीं बदला है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में उन्हें सीएम बनाया है क्योंकि वे चाहकर भी अपनी मनमर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और मनीष सिसोदिया के दबाव में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है। वहीं दिल्ली BJP ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें आतिशी को कठपुतली मुख्यमंत्री बताया गया।

शाम को इस्तीफा सौंपेंगे केजरीवाल

जान लें कि दो दिन पहले रविवार (15 सितंबर) को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। वह आज शाम 4.30 एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह दोबारा जनता के फैसले के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली में नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Atishi: 2020 में पहली बार विधायक बनने से CM की कुर्सी तक, यूं बढ़ता चला गया आतिशी का सियासी ‘कद’

पब्लिश्ड 17 September 2024 at 14:51 IST