अपडेटेड 19 December 2024 at 17:21 IST
संसद में धक्काकांड पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं- यह शर्मनाक है, अब इनकी हिंसा संसद तक पहुंच गई
अंबेडकर पर टिप्पणी के मुद्दे को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच धक्का-मुक्की को लेकर सियासत गरमा गई है। संसद में हुए धक्काकांड को कंगना रनौत ने शर्मनाक बताया है।
- भारत
- 3 min read

Kangana Ranaut on Pratap Sarangi: बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी के मुद्दे को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच धक्का-मुक्की को लेकर सियासत गरमा गई है। इसमें बीजेपी सांसद चोटिल हुए हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगा है। इस पर बीजेपी की ओर से लगातार राहुल गांधी की आलोचना की जा रही है। अब कंगना रनौत ने इस घटना को 'शर्मनाक' करार दिया है।
धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी की आंख के पास चोट लगी है। उन्हें संसद भवन परिसर से एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया है। वहीं, मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है।
यह घटना शर्मनाक- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह शर्मनाक है। हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं। डॉ. बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस) जो झूठ फैलाया है, उसका हर बार पर्दाफाश हो चुका है। उनकी हिंसा आज देश तक पहुंच गई है।'
पीएम मोदी ने जाना बीजेपी सांसदों का हाल
इस धक्का मुक्की में प्रताप सारंगी के अलावा बीजेपी के एक और सासंद चोटिल हुए हैं। पीएम मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बात कर उनका हाल जाना।
Advertisement
बांसुरी स्वराज ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं बीजेपी सासंद बांसुरी स्वराज ने धक्काकांड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई गई है।
खुद पर लगे आरोपों पर क्या बोले राहुल गांधी?
बीजेपी के धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सत्तापक्ष के सदस्यों ने विपक्षी सांसदों को संसद भवन में जाने से रोका और धमकी दी। उन्होंने संसद परिसर में कहा, 'मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बीजेपी सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे।'
Advertisement
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि विपक्षी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।
'संविधान और बाबासाहेब की स्मृति की अपमान हुआ'
बता दें कि अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी गुरुवार, 19 दिसंबर को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 December 2024 at 17:21 IST