sb.scorecardresearch

Published 21:34 IST, September 24th 2024

कंगना रनौत के कृषि कानून वापस लाने की वकालत पर चिराग पासवान बोले- ये उनकी निजी राय, सरकार का कोई...

कंगना रनौत ने विवादित तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की बात कही है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ये कंगना का अपना व्यक्तिगत बयान हो सकता है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut and Chirag Paswan
कंगना रनौत के कृषि कानून वापस लाने की वकालत पर चिराग पासवान का बयान | Image: PTI

Kangana Ranaut: BJP सांसद कंगना रनौत के तीन विवादित कृषि कानून पर दिए बयान ने कांग्रेस को नया मुद्दा दे दिया है। कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की वकालत ऐसे समय में की है। जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। बीजेपी सांसद के इस बयान से NDA की सहयोगी पार्टियों ने पल्ला झड़ना शुरू कर दिया है। 3 कृषि कानूनों को दोबारा लाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ये कंगना का अपना व्यक्तिगत बयान हो सकता है।

कंगना रनौत के बयान को लेकर जब चिराग पासवान से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि 'ये कंगना का व्यक्तिगत बयान हो सकता है। आधिकारिक रूप से उनकी पार्टी की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं है। हर बयान पर कोई भी टिप्पणी कर कंट्रोवर्सी का बढ़ाने का मकसद नहीं है। जब तक सरकार और पार्टी की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आता है, तब तक उसपर कमेंट करने का कोई फायदा नहीं।'

कंगना रनौत का कृषि कानूनों पर बयान

हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत ने विवादित तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने की बात कही है। उन्होंने मांग की है कि उन 3 कृषि कानूनों को दोबारा लाना चाहिए, जिन्हें केंद्र सरकार ने भारी विरोध के बाद वापस ले लिया था। हालांकि, कृषि कानूनों पर अपनी राय रखते हुए बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि उनका ये बयान कंट्रोवर्शियल हो सकता है, लेकिन किसानों के हितकारी ये कानून वापस आने चाहिए। कंगना ने यहां तक कह दिया कि किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए। देश के विकास में किसान एक मुख्य पिलर हैं और मैं चाहती हूं जो तीन कानून हैं, जिनपर कुछ राज्यों ने आपत्ति जताई थी, वह लागू होने चाहिए।

2021 में वापस हुए थे कृषि कानून

तीन कृषि कानूनों के विरोध में कई राज्यों के किसानों ने दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर जमकर विरोध किया था। किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के बयान इससे पहले भी लगातार विवादों में रहे हैं। किसानों के लगातार विरोध के चलते केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2021 में तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद तीनों कानून कृषि वापस लेने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: UP: योगी सरकार के नए आदेश पर सियासी बवाल, सपा बोली- अल्पसंख्यकों की दुकानें बंद करवाने का तुगलकी...

Updated 21:34 IST, September 24th 2024