अपडेटेड 28 June 2024 at 14:16 IST

सदन की कार्यवाही को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं'

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नीट को लेकर विपक्ष के बवाल के बीच सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। इस बीच कंगना रनौत विपक्ष पर खूब भड़कीं।

Follow : Google News Icon  
Kangana Ranaut
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत। | Image: Instagram

लोकसभा के विशेष सत्र में संसद के दोनों सदनों में भारत की राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। हालांकि, इस दौरान विपक्षी दलों ने इतना हंगामा किया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

लोकसभा की कार्यवाही को शुरू हुए 10 मिनट भी नहीं हुआ था कि विपक्ष ने नीट को लेकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया। इसपर अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीत कभी स्थगन प्रस्ताव नहीं लिया जाता। हालांकि, विपक्ष फिर भी नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर अड़ा रहा।

वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा, "सदन को नहीं चलने दिया गया आपने देखा कि उनका(विपक्षी सांसद) आचरण किस प्रकार था। अध्यक्ष ने भी उन्हें फटकार लगाई। वे(विपक्षी सांसद) किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं है, हम भी पहली बार आए हैं तो हम घबरा गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया। यह देखकर बुरा लगा कि उन्होंने किसी को बात नहीं करनी दी।"

लोकसभा स्पीकर ने सोमवार तक स्थगित की कार्यवाही

नीट पर बवाल के बीच स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी है। आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जा रहा था। इसी दौरान लामबंद विपक्ष ने नीट मुद्दे पर हल्ला बोल दिया। पहले 12 बजे तक प्रोसिडिंग्स स्थगित की गई फिर शुरू हुई तो हंगामा मचा और अंततः कार्यवाही को सोमवार तक स्थगित करना पड़ा।

Advertisement

नेहरू-मोदी की बराबरी नहीं हो सकती: सुधांशु त्रिवेदी

नीट पर स्थगन प्रस्ताव को लेकर विपक्ष अडिग है और दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच ही राज्य सभा में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू और नरेंद्र मोदी की बराबरी नहीं हो सकती।

इसे भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर हादसे के बाद इंडिगो-स्पाइसजेट ने रात 12 बजे तक T1 से सभी फ्लाइट रद्द किए

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 14:16 IST