अपडेटेड 9 April 2025 at 18:02 IST
Kangana Ranaut: 'कांग्रेस का मूलमंत्र चोर-चोर मौसेरे भाई, जो सोने की एक्टिंग कर रहा उसे आप नहीं जगा सकते', कंगना का हमला
Kangana Ranaut: बीजेपी नेता कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस का मूलमंत्र चोर-चोर मौसेरे भाई। इन्होंने मंडी को बदनाम करने की कोशिश की, कहा भाव क्या है?
- भारत
- 3 min read

Kangana Ranaut: बीजेपी नेता कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस का मूलमंत्र चोर-चोर मौसेरे भाई। इन्होंने मंडी को बदनाम करने की कोशिश की, कहा भाव क्या है? वो जमाने गए, जब आप बेटियों को अपशब्द बोलें, पता नहीं कैसे हम कांग्रेस के चंगुल में आ गए, लोग हर चीज को अच्छे से समझते हैं। आपने देखा कि कैसे हमारे हिमाचल के भोले लोगों को इन्होंने बरगलाया?
कंगना ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस की विचारधारा, सनातन, देशभक्त, विश्वमैत्री, ये हमारी विचारधारा है, जो युगों से चली आ रही है। कांग्रेस की विचारधारा नहीं, चोर-चोर मौसेरे भाई, ये इनका मूलमंत्र है। 2014 से पहले 2जी घोटाला, चारा घोटाला, घोटालों का अंत ही नहीं, पहले हम पॉलिटीशियन को हम चोर समझते थे। आम जनता को नफरत हो गई थी नेताओं से और खास तौर पर मैं, मैं तो वोट भी नहीं देती थी, लेकिन मोदी जी के आने के बाद ये बदलाव हुआ है कि मेरा वोट देना तो छोड़िए अपना अच्छा खासा काम छोड़कर खुद राजनीति में आ गई।
हमारे नेता पर कोई दाग नहीं है- कंगना
बीजेपी सांसद ने कहा कि आज हमारे एक ऐसा नेता है, जिस पर कोई भी दाग नहीं है, चांद पर दाग है, हमारे नेता पर नहीं। कुछ करने के लिए कलेजा होना चाहिए, हमने देखा है, हमारे नेता ने धारा 370 हटाया। वक्फ बिल में संशोधन किया। हमारे लिए खुशी की बात है कि हम भारत के उत्थान को अपनी आंखों से देख रहे हैं और उसका हिस्सा बन रहे हैं।
Advertisement
जो सोने की एक्टिंग कर रहा है, उसे आप जगा नहीं सकते- कंगना
वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कंगना ने कहा कि आप आओगे, बोलोगे सारा गांव मेरा है और अदालत एक्शन ना ले, ऐसा कैसे हो सकता है। जो सो रहा है उसे तो आप जगा सकते हैं लेकिन जो सोने की एक्टिंग कर रहा है, उसे आप जगा नहीं सकते, कांग्रेसियों का हाल ये ही है। वक्फ बोर्ड समझ रहे हैं, लॉजिक बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने ऐसी कूटनीति दिखाई कि तुम लोग कानून, धर्म, संविधान से ऊपर रहोगे, ये कांग्रेस की करतूत थी। कोई भी धर्म संविधान से ऊपर नहीं हो सकता है। हम मोदी जी के साथ हैं, वो जो बिल पारित करना चाहते हैं, हम उनके साथ हैं।
Advertisement
हिमाचल में भगवा लहराना है- कंगना रनौत
मंडी से सांसद ने कहा कि कहीं ना कहीं हमारे हिमाचल को किसी की नजर लग गई है। ये (कांग्रेसी) बेईमान लोग हैं, झूठे लोग हैं, पांच लाख नौकरियां ये कैसे दे देंगे, ये करप्ट हैं, पता नहीं (कांग्रेस) इन लोगों के साथ में हमारा क्या फ्यूचर होगा? जब यहां डबल इंजन सरकार होगी, तभी हमारा यहां पर फ्यूचर है। हमें हिमाचल (विधानसभा) की सीटों पर भगवा लहराना है, ताकि लगे ये सनातनियों का प्रदेश है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 18:02 IST