अपडेटेड 30 January 2024 at 09:43 IST
ना दिल्ली, ना रांची, कहां हैं झारखंड के CM हेमंत सोरेन; पूछताछ के लिए ED घर-घर कर रही तलाश
ED Raids : सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम सोमवार को जब हेमंत सोरेन के घर से बाहर निकली तो एक बैग साथ में था। साथ में ईडी ने सोरेन के घर के एक कार जब्त की है।
- भारत
- 4 min read

Jharkhand Money Laundering Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पिछले दो दिनों से गायब नजर आए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED Raid) के एक्शन के बीच हेमंत सोरेन का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। सोमवार को पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने दिल्ली और रांची में हेमंत सोरेन के घरों की तलाशी ली, लेकिन झारखंड के सीएम कहीं नहीं मिले। ईडी की टीम अभी तक सोरेन का पता नहीं लगा पाई है, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा सके।
झामुमो के नेता और मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुरी तरह फंस चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में ईडी की तरफ से हेमंत सोरेन को 10 नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन जांच एजेंसी को इसके सवालों का जवाब नहीं मिला है। लंबे समय से जवाबों का इंतजार करने के बाद अब ईडी की टीम फुल एक्शन में आ चुकी है।
दिल्ली में ईडी ने 3 ठिकानों पर छापे मारे
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में जांच एजेंसी को सूचना मिली गई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली गए हैं। सोरेन 27 जनवरी को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद झारखंड से ईडी की टीम सोमवार को दिल्ली पहुंची। सबसे पहले ईडी दिल्ली के शांति निकेतन वाले हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची।
मोतीलाल नेहरू मार्ग वाले आवास पर भी टीम ने दबिश दी। उसके बाद झारखंड भवन पहुंचकर ईडी ने हेमंत सोरेन के बारे में पता किया। यहां भी कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद ED की टीम शांति निकेतन में सोरेन के घर पर वापस लौटी और ड्राइवर से पूछताछ की। ईडी की टीम 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही।
Advertisement
ईडी ने एक BMW कार जब्त की
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम जब हेमंत सोरेन के घर से बाहर निकली तो एक बैग साथ में था। साथ में ईडी ने सोरेन के घर के एक कार जब्त की है। बताया जा रहा है कि सोरेन के घर से जिस BMW कार को ईडी की टीम साथ लेकर गई है उसका नंबर- HR 26EM 2836 है।
Advertisement
बीजेपी बोली- मुख्यमंत्री लापता
फिलहाल हेमंत सोरेन का पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में बीजेपी भी हमलावर है। झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सीएम हेमंत सोरेन फरार मुख्यमंत्री करार दिया। उन्होंने लिखा कि ED के डर के मारे हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री आवास से फरार हो गए हैं। सोरेन पिछले 18 घंटे से फरार हो कर भूमिगत हो गए हैं।
बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने भी प्रतिक्रिया दी और सोरेन को लापता मुख्यमंत्री बताया। निशिकांत ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया।'
क्या है पूरा मामला?
ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करना चाहती है। आरोप हैं कि सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद फरोख्त की गई थी। ईडी ने इस मामले में कई सरकारी दस्तावेज बरामद किए थे, जिसमें जमीन को भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी हस्तानांतरण किया गया था।
मामले में ईडी अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। वो राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 30 January 2024 at 09:23 IST