अपडेटेड 25 January 2024 at 16:23 IST
परिवारवाद पर नीतीश के बयान से JDU-RJD में दिखी तल्खी! लालू की बेटी बोली- जब हुआ न कोई अपना योग्य...
RJD-JDU के बीच कोल्ड वॉर चल रही है इसकी भनक सबको है। अब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने इस बारे में काव्यात्मक अंदाज में राय रखी है।

RJD JDU Cold War: पीएम मोदी ने बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया। इस पर प्रदेश के सीएम और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने पीएम की तारीफ की और परिवारवाद पर राय रखी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जो कहा उसे लालू यादव परिवार पर सीधे हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य (44 साल) ने एक्स पर अपनी भड़ास निकाली। पिछले साल से ही चर्चा है कि वो चुनावी समर में कूदना चाहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
लालू यादव की बिटिया का पोस्ट
रोहिणी ने बदतमीजियां, नीयत में खोट, कीचड़ उछालने...जैसे शब्दों के जरिए अपना गुबार निकाला है। पोस्ट में लिखा- 'समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है,हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..'अगली ही पोस्ट में रोहिणी ने चिड़िया चुग गई खेत वाली कहावत को अपने शब्दों में बुना। लिखा-, 'खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले,जब खुद की नीयत में ही हो खोट।'
इसके अलावा अपनी पहली पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, 'अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..' रोहिणी की इस पोस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है और इसे अप्रत्यक्ष रूप से JDU पर निशाने के रूप में भी देखा जा रहा है।
Advertisement
क्या कहा था सीएम नीतीश ने?
नीतीश ने कहा था- कर्पूरी ठाकुर ने अपने परिवार को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया। जब तक कर्पूरी ठाकुर रहे बेटे को आगे नहीं किया... उनके निधन के बाद जेडीयू ने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को राज्यसभा भेजा। फिर खुद को कर्पूरी ठाकुर का अनुयायी बताया। आगे कहा-हमने भी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। दूसरों को मौका देते रहे।
तो क्या टूट की कगार पर जदयू-राजद गठबंधन?
कयासों का बाजार गर्म है कि प्रदेश में मिल जुलकर सरकार चला रहे जदयू राजद टूट की कगार पर हैं। हाल ही में सीएम नीतीश राज्यपाल से औचक मिले, फिर परिवारवाद को लेकर दिया बयान और अब रोहिणी आचार्य के पोस्ट- सब जता रहे हैं कि कयासों में दम है और दोनों ओर से एक दूसरे की धार कुंद करने का खेल चल रहा है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 14:24 IST