Published 21:32 IST, September 26th 2024
हिमाचल प्रदेश में भी योगी ‘मॉडल’ लागू किया जाना अच्छी बात है : चिराग पासवान
चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश में खानपान की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के संबंध में CM योगी के ‘‘मॉडल’’ को हिमाचल प्रदेश में भी अपनाए जाने का स्वागत किया।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश में खानपान की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘‘मॉडल’’ को हिमाचल प्रदेश में भी अपनाए जाने का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।
कौशांबी में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज हवाई अड्डे पर उतरे पासवान ने हिमाचल प्रदेश में भी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने संबंधी सवाल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि वे लोग (विपक्षी) भी हमारे मॉडल को लागू करें।’’
मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दूंगा - चिराग पासवान
उन्होंने कहा, ‘‘अगर विपक्ष को लगता है कि हमारे निर्णय सही हैं और इसे लागू करना चाहिए तो इसका मैं स्वागत करता हूं। इस निर्णय को कड़ाई से लागू कराने के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दूंगा क्योंकि यह न केवल गुणवत्ता से जुड़ा है, बल्कि स्वच्छता और लोगों के विश्वास से भी जुड़ा है।’’
भाजपा सांसद कंगना रनौत के हालिया विवादित बयान पर पासवान ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि आपकी अपनी सोच हो सकती है, लेकिन जब आप एक राजनीतिक दल के साथ जुड़ते हैं तो उस दल की बातों को सामने रखना आपकी जिम्मेदारी बनती है।’’
पार्टी की सोच के साथ चलना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी होती है- चिराग पासवान
उन्होंने कहा, ‘‘अभी वह (कंगना) नई-नई राजनीति में आई हैं और उन्हें चीजों को समझने में थोड़ा समय लग रहा है। वह जल्द इन बातों को समझेंगी...व्यक्तिगत राय और पार्टी की राय अगर अलग है, तो आपके लिए प्राथमिकता पार्टी की राय की होती है। पार्टी की सोच के साथ चलना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी होती है।’’
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा था, ‘‘किसान भारत की प्रगति के शक्तिस्तंभ हैं। केवल चंद राज्यों में ही उन्होंने कृषि कानूनों का विरोध किया। मैं हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि किसानों के हित में इन कृषि कानूनों को वापस लाया जाए।’’
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद रनौत ने 2021 में निरस्त किये गये कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग संबंधी अपना बयान बुधवार को वापस ले लिया और कहा कि ये उनके ‘निजी’ विचार हैं और पार्टी के रूख को प्रदर्शित नहीं करते हैं।
Updated 21:32 IST, September 26th 2024