अपडेटेड 9 November 2024 at 11:18 IST
'अगर आज बाला साहेब जिंदा होते तो उद्धव को गोली मार देते...', नारायण राणे ने की तीखी टिप्पणी
Maharashtra Election: बीजेपी नेता नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर आज बाला साहेब जिंदा होते तो उन्हें गोलोी मार देते।
- भारत
- 2 min read

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इस बीच दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में बीजेपी नेता नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है।
बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कथिततौर पर कहा कि अगर आज बाला साहेब जिंदा होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते। नारायण के मुताबिक, उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि उद्धव ठाकरे ने सीएम कुर्सी के लिए सभी सिद्धांत त्याग दिए हैं।
उद्धव पर क्यों भड़के नारायण राणे?
जनसभा को संबोधित करते हुए नारायण राणे कहते हैं, 'शिवसेना के प्रमुख और बालासाहेब का बेटा एक सभा में कहता है कि अगर आपको सोसाइटी में बकरी ईद की इजाजत नहीं देनी है तो दिवाली की कंदील भी उतार दीजिए। उनकी इस बात को सुन मुझे बालासाहेब ठाकरे याद आ गए। अगर वह होते तो इनके ऐसा बोलने पर गोली मार देते... सच कह रहा हूं।' राणे ने कहा कि उद्धव ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सभी सिद्धांत त्याग दिए हैं।
राणे ने की उद्धव ठाकरे के भाषा की आलोचना
नारायण राणे ने यह भी दावा किया कि उद्धव गुट के 25 विधायक इस बार नहीं जीतने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने उद्धव ठाकरे की असभ्य भाषा की भी आलोचना करते हुए कहा कि वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उनकी इस तरह की भाषा ठाकरे खानदान को शोभा नहीं देती। राणे ने हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें ठाकरे परिवार की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।
Advertisement
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने 148, शिंदे गुट ने 80 और अजित गुट ने 53 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के रण में गरजेंगे PM मोदी तो झारखंड में अमित शाह करेंगे सभाएं, जानें पूरा शेड्यूल
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 11:18 IST