अपडेटेड 21 February 2024 at 13:06 IST

INDI गठबंधन में 'All Is Not Well'! अब तो शरद पवार भी मान गए, यहां फंसा पेच

महाराष्ट्र के कोल्हापुर मे शरद पवार ने बड़ा बयान दिया। सीट शेयरिंग को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिससे बिखरते विपक्षी गठबंधन को एक और झटका लगा है।

Follow : Google News Icon  
sharad pawar
शरद पवार | Image: @PawarSpeaks/X

Sharad Pawar Indi Alliance:  शरद पवार  ने इंडिया गठबंधन में दरार की बात मान ली है।  मीडिया से कहा इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी कुछ राज्यो में विवाद है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता। अपनी बात को संभालते हुए इतना जरूर जोड़ा कि हर प्रदेश की स्थिति दूसरे से अलग है।

उन्होंने ये भी कहा कि अलायंस की हाल में कोई मीटिंग नहीं हुई है और कुछ पार्टियों की भूमिका उस राज्य तक ही सीमित है।  वहीं महाराष्ट्र में  महाविकास आघाड़ी में 3 सीटों को लेकर चर्चा नही हुई है।

क्या बोले एनसीपी संस्थापक?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के संस्थापक शरद पवार ने ऑल इज नॉट वेल वाली बात बताई।  कहा कि बंगाल को लेकर आज तक चर्चा नहीं हुई। महाराष्ट्र की चर्चा में मैं खुद नहीं करता तो मेरी तरफ से जयंत पाटिल, कांग्रेस के नाना पटोले और यूबीटी के संजय राउत करते हैं। पवार ने कहा कि निपानी लोकसभा को लेकर चर्चा हम कर रहे हैं। अच्छा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है... महाराष्ट्र की तीन जगह को लेकर एमवीए में चर्चा नहीं हुई।

मर्जिंग से इनकार

इस बीच अफवाह थी कि कांग्रेस और एनसीपी का मर्जर हो सकता है। लेकिन इस बात को पवार ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और हम साथ में काम करते हैं, इसका मतलब दोनों पार्टी मर्ज हो रही है ऐसा नहीं है। साथ ही उन्होंने अशोक चव्हाण को लेकर कहा कि उनके बीजेपी में जाने से मुझे हैरानी नहीं हुई...अशोक को लेकर श्वेत पत्र निकाला फिर वही हुआ जो होना था।

Advertisement

अभी फंसा है पेच

महाविकास आघाड़ी के बीच 39 सीटों पर सहमति बन गई है लेकिन 9 लोकसभा सीटों पर घटक दलों के बीच अभी भी मामला अटक के लटका है। इनमें से 2 सीटें मुंबई की भी हैं। प्रदेश में लोकसभा की कुल 48 सीटें है। अकोला लोकसभा सीट को लेकर भी मामला फंसा है। अकोला के बाद 8 और सीटों पर समान राय नहीं है। एमवीए के घटक दलों ने ये सीटें जीती है इसमें से किसी पर कांग्रेस तो कभी शिवसेना तो कभी एनसीपी का कब्जा रहा है। आपको बता दें कि महाविकास आघाड़ी में शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी भी शामिल है।
 

ये भी पढ़ें- रायसीना डायलॉग का PM करेंगे उद्घाटन, ग्रीस के प्रधानमंत्री हैं मुख्य अतिथि; किसानों का दिल्ली कूच

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 21 February 2024 at 13:06 IST