अपडेटेड 27 February 2025 at 19:48 IST

Bengaluru: मैं जन्म से हिंदू हूं और मरते दम तक हिंदू रहूंगा - कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं एक हिंदू हूं। मैं जन्म से हिंदू हूं और मरते दम तक हिंदू रहूंगा, लेकिन मैं सभी धर्मों से प्रेम करता हूं।'

Follow : Google News Icon  
Supreme Court upholds stay on DK Shivkumar's assets probe; review scheduled for November 7.
मैं जन्म से हिंदू हूं और मरते दम तक हिंदू रहूंगा - कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार | Image: PTI

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार की तमिलनाडु में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने को पार्टी (कांग्रेस) द्वारा की जा रही आलोचनाओं के बीच शिवकुमार ने कहा कि वह 'जन्म से हिंदू हैं और मरते दम तक हिंदू रहेंगे।' महाशिवरात्रि समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। शिवकुमार का यह बयान तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में शिवकुमार की भागीदारी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) सचिव पी वी मोहन सहित कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग द्वारा आवाज उठाने के बीच आया है।

कोयंबटूर दौरे के बारे में शिवकुमार की पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए मोहन ने लिखा, 'धर्मनिरपेक्ष पार्टी के अध्यक्ष होने के बावजूद एक ऐसे व्यक्ति के निमंत्रण के लिए धन्यवाद देना जो देश की उम्मीद आरजी (राहुल गांधी) का मखौल उड़ाता है और जिसके आख्यान आरएसएस के अनुरूप हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं को गुमराह करता है। पार्टी का विकास समझौते के बजाय दृढ़ विश्वास से सुनिश्चित होता है। अन्यथा, आधार को क्षति पहुंचती है।' बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब पत्रकारों ने शिवकुमार से उनके कोयंबटूर दौरे के बारे में पूछा तो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारे कांग्रेस अध्यक्ष का नाम मल्लिकार्जुन खरगे है। मल्लिकार्जुन कौन हैं? वह शिव ही हैं। क्या उन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए?'


महाकुंभ को लेकर कांग्रेस नेता ने बताए अपने अनुभव

कांग्रेस नेता शिवकुमार ने महाकुंभ के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह अच्छी तरह से आयोजित किया गया था और वह इसमें कोई खामी नहीं निकालना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'महाकुंभ को लेकर मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। जिस तरह से उन्होंने इसे आयोजित किया, मैं उसकी सराहना करता हूं। यह कोई छोटा काम नहीं है। यहां-वहां कुछ समस्याएं हो सकती हैं। हो सकता है कि ट्रेनों के कारण कुछ दिक्कतें हुई हों। मुझे खामियां निकालना पसंद नहीं है। यह बहुत संतोषजनक है।'


मैं जन्म से हिन्दू और मरते दम तक हिन्दू रहूंगाः डीके शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं एक हिंदू हूं। मैं जन्म से हिंदू हूं और मरते दम तक हिंदू रहूंगा, लेकिन मैं सभी धर्मों से प्रेम करता हूं और उनका सम्मान करता हूं।' शिवकुमार ने संतुष्टि की आध्यात्मिक शब्दों में व्याख्या करते हुए कहा कि कुछ श्रद्धालु स्वयं पूजा करते हैं जबकि कुछ इसके लिए पुरोहित की सेवा लेते हैं। उन्होंने संस्कृत के एक श्लोक का हवाला देते हुए कहा, 'पुरोहित की प्रार्थना से शिव पत्थर में भी प्रकट हो सकते हैं।'

Advertisement


हिन्दू धर्म में मेरी आस्था और अन्य धर्मों का भी सम्मानः डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने हिंदू धर्म में अपनी आस्था जताते हुए अन्य धर्मों के प्रति भी अपना सम्मान जताया। शिवकुमार ने कहा, 'जब मैं जेल में था, तो मैंने सिख धर्म और उसकी शुरुआत कैसे हुई, यह जाना था। मैंने जेल में रहते हुए सिख धर्म पर कक्षाएं लीं।' शिवकुमार ने कहा कि वह जैन मठों, दरगाहों और चर्च में जाते हैं और वहां उन्हें धर्मगुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने पूछा, 'वहां मुझे आशीर्वाद मिलता है। क्या मुझे उनका मुंह बंद कर देना चाहिए।' शिवकुमार ने पहले बताया था कि महाशिवरात्रि समारोह में उनके भाग लेने के बारे में अफवाहें उड़ी थीं, कुछ लोगों ने दावा किया था कि वह भाजपा के साथ नजदीकी बढ़ा रहे हैं।


सद्गुरू जग्गी वासुदेव की प्रशंसा में बोले डीके शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव आए और मुझे (कोयंबटूर में शिवरात्रि समारोह के लिए) आमंत्रित किया। वह मैसूर से हैं। मैं उनके ज्ञान की प्रशंसा करता हूं, लेकिन कई लोग उनकी आलोचना करते हैं।' उन्होंने बताया कि सद्गुरु तमिलनाडु से आए और उनका इंतजार किया। शिवकुमार ने कहा था, 'पिछली बार जब मेरी बेटी वहां गई थी...तो कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया था कि मैं भाजपा के करीब जा रहा हूं, हालांकि मेरी अभी तक अमित शाह से मुलाकात नहीं हुई है।'

Advertisement

यह भी पढ़ेंः PM मोदी शुक्रवार को सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ का करेंगे उद्घाटन

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 19:48 IST