अपडेटेड 3 September 2024 at 16:31 IST

'ममता बनर्जी ने 12 साल में कितने बलात्कारियों को सजा दिलवाई?', BJP ने बंगाल सरकार से पूछा सवाल

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा आज ममता बनर्जी ने जो किया उनका दोहरा चरित्र दर्शाता है, कानून में सख्त प्रावधान होना चाहिए लेकिन उसे लागू करने की मंशा ठीक होनी चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Sudhanshu Trivedi CM Mamata Banerjee
Sudhanshu Trivedi CM Mamata Banerjee | Image: ANI/PTI

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) 2024’ पेश किया। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही इस बिल पर सहमति जताई।

भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में महिला अपराध को लेकर ममता बनर्जी सरकार से कुछ गंभीर सवाल पूछे हैं। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर बीजेपी संवेदनशील है। बलात्कार के आरोपियों के सजा को बढ़ाना और मृत्यु दण्ड तक का प्रावधान किया गया है।

ममता बनर्जी का दोहरा चरित्र सामने आया- सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा आज ममता बनर्जी ने जो किया उनका दोहरा चरित्र दर्शाता है, कानून में सख्त प्रावधान होना चाहिए लेकिन उसे लागू करने की मंशा ठीक होनी चाहिए। ममता बनर्जी बताए 2021 के बाद उन्होंने कितने बलात्कारियों को सजा दिलवाई है।

Advertisement

आपने 12 सालों में कितने आरोपियों को सजा दिलाई- सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी नेता ने कहा कि आपकी (ममता बनर्जी) 12 साल से सरकार है, कितने आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई और कितने आरोपियों को सजा दिलाई। महिलाओ के प्रति घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी को कोई चिंता नहीं है। सख्त प्रावधान मौजूद है लेकिन लेकिन बंगाल सरकार की मंशा साफ नहीं है। अपराधियों को निरंतर संरक्षण देने के कारण आज बंगाल सरकार यहां तक पहुंची है।

Advertisement

हम इस कानून का तत्काल क्रियान्वयन चाहते हैं- सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा हम इस कानून का तत्काल क्रियान्वयन चाहते हैं, यह आपकी(राज्य सरकार) जिम्मेदारी है। हम परिणाम चाहते हैं, यह सरकार की जिम्मेदारी है। हम कोई विभाजन नहीं चाहते, हम आपका पूरा समर्थन करते हैं, हम मुख्यमंत्री का वक्तव्य आराम से सुनेंगे, वह जो चाहें कह सकती हैं लेकिन आपको यह गारंटी देनी होगी कि यह विधेयक तुरंत लागू होगा। 

इसे भी पढ़ें: योगी का खतरनाक अंदाज, हाथ में उठा कर किसपर तानी दी गन, Photos

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 September 2024 at 16:31 IST