अपडेटेड 5 May 2024 at 09:41 IST

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Hyderabad: अमित शाह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
Shah accused Rahul Gandhi of stooping to a new low to gain political motives. | Image: X

Hyderabad: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में आज यानी रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रचार करेंगे।

भाजपा की तेलंगाना इकाई की एक विज्ञप्ति के अनुसार, शाह सिरपुर कागजनगर, निजामाबाद और हैदराबाद में तीन अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे।

भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शाह रविवार सुबह आंध्र प्रदेश के धर्मावरम में एक जनसभा में भाग लेंगे, जहां वह तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण के साथ मंच साझा करेंगे।

भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई के सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आंध्र प्रदेश के जम्मलमडुगु और अदोनी में रैली में हिस्सा लेंगे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Avoid Sugar: चीनी से बनानी है दूरी तो चाय-कॉफी में मिलाएं ये चीजें, स्वाद के साथ-साथ बनेगी सेहत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 09:41 IST