अपडेटेड 19 January 2024 at 15:06 IST

राम मंदिर का न्योता ठुकराना कांग्रेस को भारी पड़ने लगा, गुजरात में MLA सीजे चावड़ा का इस्तीफा

विजापुर से कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा के स्पीकर शंकर चौधरी से मुलाकात की। इसी दौरान कांग्रेस विधायक ने स्पीकर को अपना इस्तीफा दे

Follow : Google News Icon  
Congress MLA CJ Chavda resignation
गुजरात में कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा ने इस्तीफा दिया। | Image: ANI/Mallikarjun Kharge-Facebook

Vijapur Congress MLA CJ Chavda Resigns: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकराकर शायद कांग्रेस पार्टी भारी गलती कर बैठी है। कांग्रेस को अब इसका अंजाम भुगतना पड़ रहा है। गुजरात में कांग्रेस के एक विधायक ने पार्टी नेताओं के अयोध्या ना जाने से दुखी होकर 25 साल पुराना नाता तोड़ दिया है। दिग्गज नेता और विजापुर सीट से विधायक सीजे चावड़ा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। 

विजापुर से कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा के स्पीकर शंकर चौधरी से मुलाकात की। इसी दौरान कांग्रेस विधायक ने स्पीकर को अपना इस्तीफा दे दिया। 

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला की जुबान पर भगवान राम का नाम, गुनगुना रहे भजन

सीजे चावड़ा ने बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह

कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर सीजे चावड़ा कहते हैं, 'मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। मैंने 25 साल तक कांग्रेस में काम किया है। कारण यह है कि जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के लोग खुश हैं और लोगों में खुशी की लहर है तो उस खुशी की लहर में शामिल होने की बजाय, इस पार्टी (कांग्रेस) ने जो रुख दिखाया है, वही परेशान होने का कारण है।'

Advertisement

सीजे चावड़ा ने आगे कहा, 'हमें गुजरात के दो बड़े नेताओं पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यों और नीतियों का समर्थन करना चाहिए। लेकिन कांग्रेस में रहते हुए मैं ऐसा नहीं कर पाता, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।'

कांग्रेस में राम के नाम पर पहला इस्तीफा

अहम बात ये है कि राम मंदिर कार्यक्रम का न्योता ठुकराने के बाद 22 जनवरी से पहले ही इस मसले से जुड़ा कांग्रेस पार्टी में ये पहला इस्तीफा है। 22 जनवरी को ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए अयोध्या में जबरदस्त तैयारिया हैं। कांग्रेस को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया था, लेकिन सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां आने से इनकार कर दिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिकी सिंगर मैरी बोलीं- भारत के लिए मोदी बेस्ट, चुनाव में फिर जीतेंगे

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 19 January 2024 at 14:08 IST