अपडेटेड 8 August 2024 at 12:09 IST

हरियाणा सरकार का शानदार गिफ्ट, उज्ज्वला योजना के तहत ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर

हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'मैं यह घोषणा करता हूं कि बहनों को गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा।

Follow : Google News Icon  
CM Nayab Singh Saini
उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर | Image: @BJP4Haryana

Gas Cylinder in Hariyana: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'मैं यह घोषणा करता हूं कि हरियाणा के 46 लाख परिवार जिनकी आय 1.80 लाख से कम है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बहनों को गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के अवसर पर जींद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस पहल से 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

जींद में आयोजित कार्यक्रम में की घोषणा

साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दुग्ध उपहार योजना के तहत कुपोषण से निपटने के लिए 14 से 18 साल की स्कूली छात्राओं को 150 दिन तक फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  ने कहा कि इस कार्यक्रम से लगभग 2.65 लाख किशोरियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

SHG को दी जाने वाली निधि को भी बढ़ाया 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण राशि को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों (SHG) को दैनिक जरूरतों के लिए प्रदान की जाने वाली निधि को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये किया जाएगा। 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, ‘ये घोषणाएं हमारे लिए संकल्प पत्र हैं क्योंकि बीजेपी जो कहती है, उसे निभाती भी है। कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर लोगों को बहकाती है। मौका आने पर करती कुछ नहीं है। पूरे पांच साल कांग्रेस सिर्फ अपने भाई-भतीजों और चंद परिवारों की सेवा में खजाना लुटवाती है।’

यह भी पढ़ें :  विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद भारत ने क्या-क्या किया?

Advertisement

यह भी पढ़ें : 49 साल पहले पिता की हुई हत्या तो भारत में लिया शरण... शेख हसीना की कहानी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 07:06 IST