अपडेटेड 1 November 2021 at 12:37 IST
गोवा चुनाव 2022: CM ममता का अरविंद केजरीवाल पर वार; पूछा- 'क्या केवल आप ही हर जगह लड़ सकते हैं चुनाव?'
30 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर कटाक्ष की है।
- भारत
- 2 min read

Goa Election 2022: देश के कई हिस्सों में चुनावी विगुल फूंका जा चुका है। गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव (Assmebly Election 2022) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है। 30 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर कटाक्ष की है। सीएम बनर्जी ने कहा, "आपको क्या लगता है- क्या इस देश में हर जगह सिर्फ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ही चुनाव लड़ सकते हैं और कोई अन्य राजनीतिक दल नहीं?" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election) में आप (AAP) की जीत का श्रेय अन्ना हजारे के प्रभाव को दे दिया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में बंदूकधारियों ने मिठाई की दुकान में की फायरिंग, कैमरे में कैद हुई वारदात
इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन (India Against Corruption movement) के दौरान अगस्त 2011 में अन्ना हजारे (Anna Hazare) दिल्ली के रामलीला मैदान में जन लोकपाल विधेयक (Jan Lokpal Bill) को पारित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए थे। हालांकि वह आप का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ऐसा माना जाता है कि विरोध प्रदर्शनों का परिणाम सफल रहा जिस कारण से यूपीए सरकार की जनता की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, हजारे ने पिछले कुछ सालों से सीएम केजरीवाल से दूरी बना ली है। बता दें, आम आदमी पार्टी का गठन नवंबर 2012 में आईएसी आंदोलन (IAC movement) के बाद हुआ था।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने टिप्पणी की है कि, "मैं उनका सम्मान करती हूं। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। दिल्ली में वह अन्ना हजारे के कारण जीते। आपको इसकी सराहना करनी होगी। सभी ने उन्हें समर्थन दिया। ऐसा नहीं है कि हर जगह केवल एक ही राजनीतिक दल जा सकता है और दूसरे नहीं जा सकते।"
Advertisement
बता दें, गोवा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला करने के बाद टीएमसी ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। पिछले कुछ हफ्तों में टीएमसी सुप्रीमो की तस्वीर और 'गोनीची नवी सकल (Gonychi Navi Sakal)' (गोवा की नई सुबह) के नारे वाले कई पोस्टर पूरे राज्य में लगाए गए हैं। 29 सितंबर को गोवा के पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) के साथ-साथ पूर्व एमजीपी विधायक लवू ममलेदार (Lavoo Mamledar), कांग्रेस महासचिव यतीश नाइक (Yatish Naik) और विजय पोई (Vijay Poi), कांग्रेस सचिव मारियो पिंटो डी सैन्टाना (Mario Pinto De Santana) और आनंद नाइक (Anand Naik), कवि शिवदास सोनू नाइक (Shivdas Sonu Naik), एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एंटोनियो मोंटेइरो क्लोविस दा कोस्टा (Antonio Monteiro Clovis Da Costa) और राजेंद्र काकोडकर (Rajendra Kakodkar) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हुए थे।
इसके अलावा कांग्रेस के सैकड़ों अन्य नेता भी सीएम बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गए हैं। निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर (Prasad Gaonkar) ने भी टीएमसी को समर्थन दिया है। सीएम बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के राजनीतिक विस्तार से नाराज कांग्रेस (Congress) ने हाल ही में टीएमसी पर अप्रत्यक्ष रूप से धर्मनिरपेक्ष वोटों को विभाजित करके भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है। हाल ही में सीएम बनर्जी गोवा में तीन दिवसीय दौरे पर गई थी। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता नफीसा अली (Nafisa Ali) और टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस (Leander Paes) टीएमसी में शामिल हुए हैं।
Advertisement
वहीं टीएमसी की चुनावी संभावनाओं को खारिज करते हुए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने रिपब्लिक टीवी से कहा, "दो दिनों के लिए यहां आने से टीएमसी नेता नहीं समझ पाएंगे कि मैंने ढाई साल में लोगों के लिए क्या किया है। ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों पर किए गए अत्याचारों के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए और फिर मेरा इस्तीफा मांगना चाहिए। उन्हें मेरा इस्तीफा मांगने का अधिकार नहीं है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 November 2021 at 12:29 IST