अपडेटेड 18 March 2025 at 15:14 IST
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की।
- भारत
- 1 min read

Home Minister Amit Shah | Image:
ANI
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में बताया कि बैठक के दौरान सावंत ने शाह को नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की दिशा में गोवा में हुई प्रगति, खनन क्षेत्र में विकास समेत प्रमुख मुद्दों के बारे में जानकारी दी तथा इस तटीय राज्य में प्रशासनिक और विकासात्मक पहलों को आगे बढ़ाने पर उनका मार्गदर्शन मांगा।
सीएमओ के मुताबिक, इस नयी दिल्ली यात्रा के दौरान उनका कई राष्ट्रीय नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 15:14 IST