Published 15:41 IST, September 10th 2024
'भारत को गाली मत दें, उन्हें शर्म आनी चाहिए, जब अटल जी विदेश जाते थे तो...', राहुल पर गरजे गिरिराज
राहुल गांधी के पीएम मोदी के 56 इंच सीने वाले बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि 56 इंच की सीना नहीं अब 120 इंच की सीना है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरे पर वो अपने बयानों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, विपक्ष में राहुल पर विदेश में जाकर भारत का नाम बदनाम करने का आरोप लगा रही है। अपने दौरे के दूसरे दिन अमेरिका में राहुल ने भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का 56 इंच का सीना अब इतिहास बन गया है। अब उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है।
दरअसल, राहुल ने पीएम मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि संसद में मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि श्री मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है। राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 56 इंच की सीना नहीं अब 120 इंच की सीना है। वह 120 इंच का सीना चीन के लिए है।
अहंकार में डूबे हैं राहुल गांधी-गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, चीन की दलाली राहुल गांधी करते हैं। राहुल गांधी चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए है जिसका पक्ष लेते हैं। राहुल गांधी अब तक विदेश एक नेता के रूप में जाते रहे मगर अब एक विपक्ष के नेता के रूप में गए हैं। मगर वो इसके लायक नहीं है। नेता प्रतिपक्ष होकर इतना अहंकार। तीन बार चुनाव लड़े भारत की जनता ने नकार दिया लेकिन फिर भी अहंकार ।
जनता राहुल को 99 से 9 पर उतार देगी-गिरिराज
विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा जो कांग्रेस आजादी के बाद से तुष्टीकरण राजनीति, सिखों का कत्लेआम किया और वे आज पाठ पढ़ा रहे है। मेरा यहां कहावत है कि जो अज्ञानी ज्यादा होते हैं वह अपने ज्ञान का प्रदर्शन ज्यादा करते हैं यही राहुल गांधी भी हैंष जो तीसरी बार चुनाव में 99 सीट पार नहीं कर पाए वो 300 सीट की बात कह रहे थे तो वह अब कहां गया। इनके प्रश्नों का जवाब देने का मतलब 'बिलो द बेल्ट' अपने आपको से जाना है।
राहुल ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर उठाया सवाल
राहुल ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष हुआ। अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा 246 के करीब थी। उनके पास बहुत बड़ा वित्तीय लाभ था। उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे। चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे। पूरा अभियान इस तरह से बनाया गया था कि नरेंद्र मोदी देश भर में अपना काम करें। जिन राज्यों में वे कमजोर थे, उन्हें उन राज्यों से अलग तरीके से डिज़ाइन किया गया था जहां वे मज़बूत थे। मैं इसे स्वतंत्र चुनाव के रूप में नहीं देखता। मैं इसे नियंत्रित चुनाव के रूप में देखता हूं।"
Updated 15:41 IST, September 10th 2024