Published 14:12 IST, September 9th 2024
राहुल के अमेरिका में दिए बयान पर देश में सियासी तूफान, भड़के गिरिराज- लगता है वो चीन के पैसों पर...
राहुल गांधी द्वारा टेक्सास में दिए गए बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, भारत की तारीफ करने के बजाय राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर भारत को ही गाली दे रहे हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने चीन की तारीफ मैं कुछ ऐसा कह दिया कि विवादों में घिर गए। अब विपक्ष राहुल के बयान पर हमलावर है। बीजेपी कांग्रेस नेता पर आरोप लगा रहा है कि वो हर बार विदेशों में भारत का नाम बदनाम करने की कोशिश करते हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल के बयान की निंदा की है।
टेक्सस में छात्रों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने चीन की तारीफ करते हुए कहा, 'चीन ने अपने यहां उत्पादन पर ध्यान दिया है, यही वजह है कि वहां पर बेरोजगारी की समस्या नहीं है। वहीं, भारत में प्रोडक्शन के लिए चीन पर निर्भर रहना पड़ता है वहां पर अधिकतर चीजें 'मेड इन चाइना' की होती हैं। इसी वजह से चीन अपने लोगों को रोजगार देने में सफल रहता है। अब राहुल के चीन के प्रति हमदर्दी पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही हैं।
राहुल गांधी चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं-गिरिराज सिंह
राहुल गांधी द्वारा टेक्सास में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, भारत की तारीफ करने के बजाय राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर भारत को ही गाली दे रहे हैं, चीन की तारीफ कर रहे हैं। लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं।
राहुल भारत की छवि को विदेशों पर खराब करते हैं-नलिन कोहली
बाजेपी नेता नलिन कोहली ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की और कहा राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विपक्ष के नेता हैं। जब वह विदेश जाते हैं तो उन्हें सोचना चाहिए कि क्या वे जो कह रहे हैं वह पूरा सच है, क्या इससे भारत की छवि पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वे चीन की खूब तारीफ करते हैं लेकिन दुनिया में कभी इस बात की चर्चा नहीं करते कि भारत और चीन के संबंध क्यों खराब हुए। अगर राहुल गांधी भारत की छवि के बारे में बात करना चाहते हैं तो उन्हें पूरा पक्ष रखना चाहिए।
चीन ग्लोबल प्रोडक्शन में पूरी दुनिया में सबसे आगे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने चीन की तारीफ करते हुए आगे कहा कि आज, चीन ग्लोबल प्रोडक्शन में पूरी दुनिया में सबसे आगे है और भारत से उसका कोई मुकाबला नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत, यूरोप के कई देशों सहित अमेरिका ने भी अब खुद के प्रोडक्शन के विचार छोड़ दिए हैं और ये काम अब वो चीन के भरोसे कर रहे हैं। प्रोडक्शन का काम एंप्लाइमेंट जनरेट करता है। यहां भारत को एक बार फिर से प्रोडक्शन के महत्व को समझने की कोशिश करनी होगी कि ये हमारी बुनियादी जरूरत है।
Updated 14:12 IST, September 9th 2024