अपडेटेड 11 January 2023 at 12:28 IST
Ganga Vilas Cruise: सरकार ने लोगों को दिया क्रूज में शानदार सफर का न्योता, PM Modi बोले- 'ये अनूठा अवसर है'
बता दें कि गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) 51 दिनों की साहसिक यात्रा पर निकलेगा और 15 दिनों तक बांग्लादेश से होकर गुजरेगा। इसके बाद यह असम में ब्रह्मपुत्र नदी के रास्ते डिब्रूगढ़ जाएगा।
- भारत
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र काशी एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है। सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारत की विविधता के खूबसूरत दर्शन के लिए वाराणसी से दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज एक लंबे सफर पर निकलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी से 'गंगा विलास' क्रूज को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इस क्रूज में शानदार यात्रा के लिए केंद्र सरकार ने लोगों को शामिल होने का न्योता दिया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक अनूठा अवसर बताया है।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गंगा विलास क्रूज की विशेषताएं और सफर से जुड़ी अहम बातों की जानकारी दी गई है। सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट में लिखा, 'दुनिया की कुछ सबसे शक्तिशाली नदियों पर भारत की प्राचीन विरासत के माध्यम से एक झलक। दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। इस शानदार यात्रा में शामिल हों।'
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
उधर, पीएम मोदी ने सर्बानंद सोनोवाल के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारत की विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है।'
वाराणसी पहुंचा गंगा विलास क्रूज
बता दें कि फिलहाल गंगा विलास लग्जरी क्रूज वाराणसी पहुंच चुका है। 22 दिसंबर को कोलकाता से रवाना हुआ क्रूज तीन दिन की देरी के बाद मंगलवार को वाराणसी के रामनगर बंदरगाह पहुंचा। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे और क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। लक्जरी ट्रिपल-डेक क्रूज वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर यात्रा करेगा। क्रूज में 18 सूट के साथ 80 यात्रियों की क्षमता होगी।
Advertisement
51 दिनों के सफर पर रवाना होगा क्रूज
यह क्रूज 51 दिनों की साहसिक यात्रा पर निकलेगा और 15 दिनों तक बांग्लादेश से होकर गुजरेगा। इसके बाद यह असम में ब्रह्मपुत्र नदी के रास्ते डिब्रूगढ़ जाएगा। लग्जरी क्रूज 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा और भारत-बांग्लादेश में 5 राज्यों से होकर गुजरेगा। यह क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की कुल 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा। इस दौरान वह तीन प्रमुख नदियों गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र के जरिए अपना सफर तय करेगा।
50 प्रमुख स्थलों का दर्शन कराएगा क्रूज
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 51 दिनों के क्रूज की योजना विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, असम में गुवाहाटी, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका जैसे 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ बनाई गई है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 January 2023 at 12:28 IST