अपडेटेड 1 February 2024 at 18:32 IST

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर ने विधायक के तौर पर शपथ ली

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने विधायक के तौर पर शपथ ली।

Follow : Google News Icon  
KCR
के.चंद्रशेखर राव | Image: PTI

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने बृहस्पतिवार को विधायक के तौर पर शपथ ली। हालिया विधानसभा चुनावों में सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से विधानसभा के लिए फिर से चुने गए राव ने विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार के कक्ष में शपथ ली।

केसीआर, मौजूदा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। नवनिर्वाचित विधायकों ने पिछले साल दिसंबर में बुलाये गए सदन के पहले सत्र के दौरान शपथ ली थी। केसीआर उस वक्त विधायक के रूप में शपथ नहीं ले सके थे क्योंकि गिरने के कारण उनके कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था और उनकी ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’ हुई थी। उन्हें 15 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

Advertisement

सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में लौटने की उम्मीद है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीआरएस को शिकस्त दी थी। तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री राव ने दो जून 2014 से तीन दिसंबर 2023 तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दी।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 18:32 IST