अपडेटेड 21 November 2024 at 12:51 IST
विधायक पत्नी के साथ पोस्टर पर अपनी फोटो देख बिगड़ गए पूर्व सांसद पति, दे डाली नसीहत; क्या है माजरा
लोकसभा चुनाव के दौरान मुंजारे दंपत्ति के बीच उपजा पारिवारिक मदभेद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। हाल ही में पत्नी संग अपनी तस्वीर देख कंकर मुंजारे बिगड़ गए।
- भारत
- 2 min read

Balaghat: लोकसभा चुनाव के दौरान मुंजारे दंपत्ति के बीच उपजा पारिवारिक मदभेद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। राजनीति के कारण मुंजारे दंपत्ति के रिश्तो में दरार इतनी बढ़ गई है कि अब पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपना नाम अपनी पत्नी विधायक अनुंभा मुंजारे के साथ जुडा हुआ भी देखना पंसद नही कर रहे है। यही वजह है कि बुधवार, 20 नवंबर को कंकर मुंजारे ने बालाघाट शहर के आम्बेडकर चौक में अनुभा मुंजारे के जन्मदिन के मौके पर लगे उस फ्लैक्स को उतरवा दिया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के साथ कंकर मुंजारे की फैमिली फोटो थी। साथ ही कंकर मुंजारे ने नसीहत देते हुए विधायक अनुभा मुंजारे को बिना सहमति के नाम और फोटो का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दे दी है।
दरअसल, 20 नवंबर को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे का जन्मदिन था। इसी सिलसिले में जन्मदिन की तैयारी जोरो पर चल रही थी। शहर के चौक और चौराहों पर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर-पोस्टर पाटे गए। जहां अधिकांश बेनर और पोस्टरो में विधायक अनुभा मुंजारे और उनके बेटे शांन्तनु मुंजारे के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की तस्वीर देखने मिली तो वहीं दूसरी ओर उनमें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की फोटो गायब दिखी।
पत्नी के साथ अपनी तस्वीर देख बिगड़ गए पूर्व सांसद पति
हालांकि बालाघाट शहर के आम्बेडकर चौक में एक फ्लैक्स ऐसा लगा था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ली गई मुंजारे परिवार की पुरानी फैमली फोटो थी। इसी तस्वीर पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आपत्ति जताई और मौके पर पहुंचकर उसे तत्काल प्रभाव से उतरवा भी दिया।
अपनी मर्यादा में रहे- कंकर मुंजारे ने दी हिदायत
इसके बाद पूर्व सांसद और बसपा नेता कंकर मुंजारे ने अब कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे को हिदायत दी है कि वह अपनी मर्यादा में रहे। उन्होंने कहा कि मेरी बिना अनुमति के बिना अपने कार्यक्रमों के बेनर और पोस्टरों में मेरी तस्वीर और नाम छपवाना बंद करे। इसके साथ ही कंकर मुंजारे ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया।
Advertisement
बता दें कि बालाघाट में पार्टी अलग-अलग होने की वजह से पति-पत्नी में ही सियासत गर्माई हुई है। यहां पोस्टर पर वॉर हो रहा है। माजरा यह है कि दोनों पति-पत्नी के बीच लोकसभा चुनाव से ही अनबन चली आ रही है। अनुभा मुंजारे बालाकाट से कांग्रेस विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: 'झूठ की उम्र तब तक, जब तक सच का सामना नहीं होता', The Sabarmati Report देखने के बाद बोले CM मोहन
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 12:51 IST