अपडेटेड 4 April 2024 at 22:18 IST

अरबपति हैं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी, जानें कितनी है कुल संपत्ति और पढ़ाई

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी और उनकी पत्नी पर करीब 82.17 करोड़ रुपये की देनदारी है। कुमारस्वामी के खिलाफ तीन आपराधिक मामले लंबित हैं।

Follow : Google News Icon  
HD Kumaraswamy
एच.डी. कुमारस्वामी | Image: PTI

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनीता के पास करीब 217.21 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कुमारस्वामी ने मांड्या लोकसभा सीट से जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों के साथ एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें यह जानकारी दी गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी और उनकी पत्नी पर करीब 82.17 करोड़ रुपये की देनदारी है। पूर्व विधायक अनीता अपने पति कुमारस्वामी (65) से अमीर हैं और उनकी कुल संपत्ति 154.39 करोड़ रुपये है। कुमारस्वामी की कुल संपत्ति 54.65 करोड़ रुपये है। उनके नाम पर एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) की लगभग 8.17 करोड़ रुपये की संपत्ति भी है।

तीन आपराधिक केस

विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ और कृषक घोषित किया है। अनीता निखिल एंड कंपनी के नाम से पेट्रोल और पेट्रोलियम उत्पादों के व्यवसाय से जुड़ी उद्यमी हैं और कस्तूरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं।

कुमारस्वामी के खिलाफ तीन आपराधिक मामले लंबित हैं। उनके पास कोई कार नहीं हैं और 12.55 लाख रुपये का ट्रैक्टर है। अनीता के पास 11.15 लाख रुपये मूल्य की कार है। कुमारस्वामी के पास 47.06 लाख रुपये का सोना और 2.60 लाख रुपये के हीरे हैं, जबकि अनीता के पास 2.41 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और 33.09 लाख रुपये के हीरे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी समेत पूर्वांचल के वो 3 बाहुबली... जिनके जनाजे में आंसू भी नहीं बहा पाईं फरार डॉन बेगम

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 April 2024 at 22:18 IST