अपडेटेड 14 August 2021 at 12:19 IST
पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर राजनीति में करेंगे एंट्री; CM योगी के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ऐलान किया है वो अगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
- भारत
- 2 min read

अपने घर पर 'जबरिया रिटायर' का पोस्टर लगाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Former IPS officer Amitabh Thakur) ने ऐलान किया है वो राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वो अगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
अमिताभ ठाकुर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'कल सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वो जहां से भी आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ेंगे। मैं निश्चित रूप से उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा।'
ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि 'सीएम के रूप में योगी के द्वारा तमाम अलोकतांत्रिक, विभेदकारी, दमनकारी कार्य किए गए और नीतियां बनाई गई। इन सबके के विरोध में मैंने निर्णय लिया है कि सीएम योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से उनके खिलाफ मैं चुनाव लड़ूंगा।'
चुनाव में मुझे बहुत कम वोट मिलेंगे: अमिताभ ठाकुर
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ट्वीट कर अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि 'कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाइए। विचार बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझे में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा।'
इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- 'सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन के लिए तैयार'
Advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि अगले वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) होने वाला है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक यूपी चुनाव को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद राज्य में राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई हैं। इस बीच खबर आई थी कि इस चुनाव में सीएम योगी मैदान में उतरेंगे। हालांकि भाजपा की तरफ इस तरह का कोई भी बयान नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव: किसानों आंदोलन के बीच अन्नदाताओं को लुभाएगी बीजेपी, संपर्क अभियान की करेगी शुरुआत
Advertisement
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया। सीएम योगी को जब मुख्यमंत्री चुना गया था तो उस समय वो गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे। सीएम चुने जाने के बाद उन्हें विधान परिषद का सदस्य चुना गया था।
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 14 August 2021 at 12:15 IST