अपडेटेड 1 February 2023 at 18:33 IST
Budget 2023: आयकर से छूट की सीमा को बढ़ाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वेतनभोगी वर्ग को खुश करने की कोशिश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने पांचवी बार देश का बजट पेश किया। इस बार के बजट में मीडिल क्लास का खास ख्याल रखा गया है।
- भारत
- 2 min read

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने पांचवी बार देश का बजट पेश किया। इस बार के बजट में मीडिल क्लास का खास ख्याल रखा गया है। बजट में मोदी सरकार ने वेतन भोगी वर्ग को खुश करके की कोशिश की है। ये कोशिश मुख्यतः इनकम टैक्स के जरिये की गयी है। निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में कई लक्ष्यों को साधने की कोशिश है। आयकर से छूट की सीमा को भी बढ़ा दिया गया है।
टैक्स स्लैब में बदलाव
आयकर से छूट की सीमा का ऐलान करते हुए सीतारमण ने 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई करने वालों को बड़ी राहत दी है। इन्हें अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब की संख्या भी घटाकर 5 कर दी गई है। नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।
वेतनभोगी वर्ग को राहत
Advertisement
वेतनभोगी वर्ग और पारिवारिक पेंशनरों सहित पेंशनभोगियों के लिए सीतारमण ने 34 मानक कटौती के लाभ को नई कर व्यवस्था में विस्तारित करने का प्रस्ताव दिया। 15.5 लाख रुपये या उससे अधिक आय वाले प्रत्येक वेतनभोगी व्यक्ति को इस प्रकार 52,500 रुपये का लाभ होगा। वित्त मंत्री ने गैर-सरकारी वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट पर कर छूट को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का भी प्रस्ताव पेश की है।
ये चीजें हुई सस्ती
Advertisement
बता दें सरकार हर साल बजट में कुछ चीजों पर कर और आयात शुल्क घटती-बढ़ाती है। जिसकी वजह से कुछ चीजें सस्ती तो महंगी होती है। इस बार LED टीवी,कार, मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक व्हिकल, मोबाइल, मोबाइल के पुर्जे, कैमरे के लेंस, खिलौने, साइकिल, बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती हुई है।
ये चीजें हुई महंगी
चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है इसके बाद चांदी कुछ महंगी हो गई है। कस्टम ड्यूटी बढ़ने के कारण सोना चांदी और हीरा महंगा हो गए हैं। विदेशी किचन चिमनी, सिगरेट, सोना, चांदी, प्लेटिनम, इमपोर्टेड दरवाजे भी महंगे हो गए हैं।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 1 February 2023 at 18:30 IST