अपडेटेड 2 December 2024 at 17:20 IST

'मैंने अल्लाह से कहा हमें इस मुश्किलों से बाहर निकाले...', संभल मामले में फारूक अब्दुल्ला की एंट्री

अब ताजा मामले में जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
J&K
संभल मामले में फारूक अब्दुल्ला की एंट्री | Image: PTI

Farooq Abdullah on Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश (UP) के संभल जिले (Sambhal District) में जामा मस्जिद (Jama Mosque) के सर्वे (Survey) को लेकर पिछले दिनों हुई हिंसा (Sambhal Violence) पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इस मामले में देश के विपक्षी दलों (Opposition) ने एक जैसी प्रतिक्रिया दी है। अब ताजा मामले में जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष (JKNC Chief) और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह (Ex CM of Jammu and Kashmir Farooq Abdullah) ने बयान दिया है। JKNC चीफ डॉ. फारूक अब्दुल्ला का कहना है, 'देश के मजहबों में नफरत पैदा की जा रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुसलमानों के साथ इस सरकार को एक समान व्यवहार करना चाहिए।'

जेकेएनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा पर का कहा, 'संभल के मामले को देखकर इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मुसलमान देश मेंअसुरक्षित महसूस कर रहे हैं। देश के 24 करोड़ मुसलमानों को एक साथ समंदर में तो नहीं फेंका जा सकता है। सरकार को मुसलमानों के साथ एक समान व्यवहार करना चाहिए, हमारे देश के संविधान में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। उन्हें यह बात याद रखनी चाहिए कि अगर वे इस देश के संविधान को नष्ट कर देंगे, तो भारत कहां रहेगा?'

विपक्षी नेताओं को पुलिस ने संभल जाने से रोका

कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल का दौरा करने वाला था, जहां 24 नवंबर को पथराव की घटना हुई थी। शहर में बाहरी लोगों के प्रतिबंध के बावजूद समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जाने पर अड़ा है। हालांकि पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए अजय राय को संभल ना जाने के लिए नोटिस दिया है, जबकि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल आराधना मिश्रा जैसे नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

क्या था मामला?

19 नवंबर से संभल में तनाव बहुत अधिक है, जब एक स्थानीय अदालत ने मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। जामा मस्जिद के अदालत के आदेशित सर्वेक्षण को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में 4 लोगों की मौत हुई। कांग्रेस पार्टी वहां अपने प्रतिनिधिमंडल को तथ्य खोजने के बहाने संभल भेजना चाहती हैं। हालांकि पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस का बंदोबस्त है। इसी बीच में कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर मौजूद हैं। बाहर तीन मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग में सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। अजय राय को नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में नए नियम के तहत शांति बहाली के लिए संभल ना जाने के लिए कहा गया है। तमाम कार्यकर्ता अजय राय के साथ खड़े रहे।
 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः UP: अजय राय को नोटिस, आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट... संभल जाने पर अड़े कांग्रेस के नेता, पुलिस ने रोका

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 15:29 IST