Published 17:04 IST, September 30th 2024
नसरल्लाह की मौत पर फारूक अब्दुल्ला की पार्टी के सांसद का विलाप, कहा- कभी हानिया को शहीद तो कभी...
फारूक अब्दुल्ला की पार्टी एनसी के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने हमास के पूर्व चीफ हानिया और नसरल्लाह के मारे जाने पर उन्हें शहीद करार दे दिया।
Aga Syed Ruhullah Mehdi Controversial Statement on Nasrallah Death: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी (Aga Syed Ruhullah Mehdi) ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की मौत पर विवादित बयान देकर सियासी पारा गर्म कर दिया है। एनसी सांसद ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को शहीद (Martyre) करार दे दिया है। ये पहला मौका नहीं है जब एनसी सांसद ने ऐसा विवादित बयान दिया हो। इसके पहले वो हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया (Ex Hammas Chief Ismaile Hania) की मौत के बाद उसे भी शहीद बता चुके हैं।
अब्दुल्ला की पार्टी एनसी के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने हमास के पूर्व चीफ हानिया और नसरल्लाह के मारे जाने पर उन्हें शहीद करार देते हुए कहा, 'कभी इस्माइल हानिया को शहीद कर दिया जाता है कभी नसरल्लाह को शहीद किया है। ये हमारी लड़ाई को कमजोर करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सिर्फ हिजबुल्लाह ही ऐसा संगठन था जिसने इजराइल फोर्स को लेबनान से बाहर निकाला था। इस्माइल हनीया की तरह हसन नसरल्लाह एक महान नेता और प्रतिरोध की भावना वाले व्यक्ति थे। वह आज शहीद हो गए हैं। हमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मुस्लिम उम्माह उनकी मौत पर शोक मना रहे है।'
नसरल्लाह की मौत के शोक में खत्म किया चुनावी अभियान
NC सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने कहा, 'यह एक महान शहादत हुई है। वह मुस्लिम उम्माह की ताकत थे और इजरायली उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रहे थे। वह महान नेताओं में से एक थे।' NC के मौजूदा सांसद ने एक ही समय में दो आतंकवादियों का समर्थन करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस्माइल हनीया की तरह हसन नसरल्लाह एक महान नेता और प्रतिरोध की भावना वाले व्यक्ति थे। आज वो लोग शहीद हो गए हैं। उनकी शहादत से हमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।' NC MP ने आगे कहा, 'नसरल्लाह की शहादत की वजह से मैंने जम्मू कश्मीर में अपने चुनावी अभियान को खत्म कर दिया। अब मैं अल्लाह से कर्बला और बद्र के शहीदों के लिए प्रार्थना करता हूं। उम्माह को आशीर्वाद दें और फिलिस्तीन के लोगों को शक्ति प्रदान करें।'
Cancelling my campaign tomorrow in solidarity with the martyrs of Lebanon & Gaza especially Hassan Nasarullah. We stand with the people of Palestine & Lebanon in this hour of immense grief & exemplary resistance.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 28, 2024
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी बताया था नसरल्लाह को शहीद
इसके पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी लेबनान और गाजा में मारे गए लोगों को शहीद बताते हुए रविवार (29 सितंबर) को अपने चुनावी अभियान को रद्द कर दिया था। महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर की गई एक पोस्ट में कहा, 'लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। अपार दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की इस घड़ी में हम फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।'
Updated 17:17 IST, September 30th 2024