Updated March 28th, 2024 at 13:11 IST

चुनाव में हूं व्यस्त...ED के सामने पेश नहीं होंगी TMC नेता महुआ मोइत्रा; FEMA मामले में भेजा था समन

FEMA केस में TMC नेता महुआ मोइत्रा को ED की ओर से समन भेजा गया था। हालांकि, मोइत्रा ने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए पेश होने से मना कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी | Image:Republic
Advertisement

FEMA मामले में तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश होने के लिए 27 मार्च को समन भेजा गया था। हालांकि, मोइत्रा ने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए पेश होने से मना कर दिया है। ईडी ने आज यानि 28 मार्च को टीएमसी नेता को पेश होने के लिए कहा था। इसके साथ ही कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को भी नोटिस भेजा गया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को नया समन जारी कर 28 मार्च को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बुधवार को यह जानकारी सामने आई।

Advertisement

लोकसभा से दिसंबर में हुई थीं निष्कासित

तृणमूल कांग्रेस की नेता मोइत्रा को इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए तलब किया था। इससे पहले महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि, उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार घोषित किया है।

Advertisement

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्थान लोकपाल को शिकायत दी थी जिसकी जांच के निर्देश गए थे। निर्देश दिए जाने के कुछ दिन बाद शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस संबंध में मोइत्रा के परिसर की तलाशी ली थी।

भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने लगाया था आरोप

लोकसभा सदस्य और भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि टीएमसी नेता मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य लोगों पर निशाना साधने हुए सदन में सवाल पूछने के लिए दुबई के कारोबारी हीरानंदानी से ‘नकदी और उपहार’ लिए थे। खैर, महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों से इनकार कर दावा किया था कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अडाणी ग्रुप को लेकर सवाल उठाए थे।

इसे भी पढ़ें: पप्पू यादव के साथ होगा खेला! जिस पूर्णिया सीट से लड़ने का है अरमान वहां लालू यादव का कुछ और प्लान

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 11:42 IST

Whatsapp logo