अपडेटेड 10 July 2023 at 18:15 IST

नीतीश, राहुल, शरद, या खुद अखिलेश यादव; 2024 में विपक्ष का चेहरा कौन? सपा मुखिया ने दिया ऐसा जवाब

अखिलेश यादव से विपक्ष के चेहरे से जुड़ा सवाल पूछ लिया, तो उन्होंने अपने ही अंदाज में इस पर जवाब दिया। वैसे अखिलेश भी विपक्षी फ्रंट के पीएम उम्मीदवारों की रेस में हैं।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav | Image: self

2024 के लिए विपक्ष के चेहरा कौन होगा? इन दिनों देश की सियासत में ये बड़ा सवाल हो चुका है। ये ऐसा सवाल बन गया है, जिसने मोदी और बीजेपी विरोधी दलों के कानों में दर्द कर दिया है। इसको लेकर अब अखिलेश यादव से जवाब पूछ लिया गया है, जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

खबर में आगे पढ़ें:- 

  • 2024 के लिए विपक्ष एकजुटता की कोशिश में है
  • अभी तक विपक्ष की तरह से चेहरे का नाम तय नहीं
  • विपक्षी नेतृत्व पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया है

अखिलेश यादव ने दिया जवाब

विपक्षी फ्रंट के चेहरे के रूप में अखिलेश यादव का नाम भी रेस में बना हुआ है। अखिलेश यादव की पार्टी सपा विपक्षी फ्रंट का हिस्सा है और पटना की बैठक में भी सपा की ओर से अखिलेश यादव ने ही अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। पटना बैठक के बाद विपक्ष की बैठक का अगला पड़ाव बेंगलुरु है, जो 13-14 जुलाई को होने जा रही है।

इसके पहले अखिलेश यादव से विपक्ष के चेहरे से जुड़ा सवाल पूछ लिया है, जिस पर उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

Advertisement

क्या अखिलेश यादव 2024 में खुद को विपक्ष का चेहरा मानते हैं? इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे पास कई चेहरे हैं जब समय आएगा तो हम लोग तय कर लेगें।"

नीतीश, राहुल भी PM उम्मीदवारों की रेस में

अखिलेश यादव की इस बात में दम तो है कि विपक्ष के पास चेहरे बहुत से हैं। लगातार विपक्ष पार्टियां अपने अपने नेताओं को विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के रूप पेश करने की कोशिश कर रही हैं। देश में बिहार से नीतीश कुमार, दिल्ली से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल, तो महाराष्ट्र शरद पवार जैसे नेताओं के नाम उभर रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढे़ं: Opposition Meet: शिमला नहीं, बेंगलुरु में होगी विपक्ष की अगली बैठक, NCP नेता शरद पवार ने बताई तारीख

एकजुटता से पहले ही टूट रहा है विपक्ष

वैसे विपक्ष में जितने चेहरे पीएम उम्मीदवार का दम भर रहे हैं, पार्टियों में फूट भी उतनी ही सार्वजनिक तौर पर दिखाई पड़ रही है। पटना में जिस दिन विपक्ष की बैठक हुई, आम आदमी पार्टी और तमिलनाडु की डीएमके उसी दिन बीच से ही चली गई थीं। इतना ही नहीं, अभी भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच खुलेआम तनातनी चल रही है। बिहार में जदयू-राजद के बीच भी अनबन की खबरें हैं और शरद पवार के हाथ से एनसीपी जा ही चुकी है।

यह भी पढे़ं: बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की दूसरी बैठक से पहले AAP-CONG की तकरार, राघव चड्ढा के बयान से बढ़ी टेंशन!

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 July 2023 at 15:47 IST