अपडेटेड October 30th 2024, 20:52 IST
Pandit Dhirendra Shastri on Firecrackers Ban: पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भड़क गए। उन्होंने देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी हिन्दुओं का कोई त्योहार आता है तो कोई ना कोई या तो उल्लंघन की बात करता है या फिर रोक लगाने की मांग करता है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत के लोगों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। वहीं पटाखों पर प्रतिबंध या फिर अन्य हिंदू त्योहारों में किसी चीज को लेकर रोक-टोक लगाए जाने को लेकर उन्होंने कहा,"यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातन हिंदू धर्म के त्योहार आते हैं, कोई न कोई कानून के उल्लंघन की बात करता है, रोक लगाता है, रोक लगाने की मांग करता है। किसी ने कहा कि दिवाली पर जो इतने तेल के दिए जलाए जाते हैं, उसे अगर गरीबों मे बांट दिया जाए, तो कितने गरीबों का भला हो जाएगा।"
उन्होंने कहा, "हम उन मूर्खानंद को कहना चाहते हैं कि इस देश में बकरीद भी तो मनाई जाती है, उसे बंद करवा दो। बकरीद में जो लाखों रुपयों के बकरे काटे जाते हैं, उन रुपयों को गरीबों में बांट दो, इससे उनका भला होगा। साथ ही जीव हिंसा भी बचेगी।"
पटाखों से प्रदूषण होने और इसे बैन करने वाले बयान पर पंडित शास्त्री ने भड़कते हुए कहा, “एक साहब ने कहा कि पटाखों से प्रदूषण होता है, इसे बैन करवा दो। 1 जनवरी को इनका ज्ञान फिर गायब हो जाता है। हैप्पी न्यू ईयर के नाम से पूरी दुनिया में पटाखे जलाए जाते हैं, तब दुनिया में प्रदूषण नहीं होता है। लेकिन दिवाली आती है तो प्रदूषण होता है। होली आती है तो पानी खराब होता है। खूनखराबा होता है, तब ये बयान नहीं देते। तब ये मांग नहीं करते, तब ये कानून लाने की बात नहीं करते हैं।”
पटाखों पर बैन की मांग करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “ये दो पक्षी नियम लगाने की जो बाते करते हैं, ऐसे लोगों के ऊपर ही हमको सुतली बम रखवाना है। भैया हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे। सुतली बम खरीद लिया है।”
इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले पटाखे बैन पर संग्राम, BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी बोले- ये सनातन खत्म करने से प्रेरित
पब्लिश्ड October 30th 2024, 20:47 IST