अपडेटेड 30 October 2024 at 20:23 IST

दिवाली से पहले पटाखे बैन पर संग्राम, BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी बोले- ये सनातन खत्म करने से प्रेरित

Crackers Ban on Diwali: दिवाली में पटाखे जलाने पर बैन को लेकर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि ये सनातन खत्म करने से प्रेरित है।

Follow : Google News Icon  
Sudhanshu Trivedi
सुधांशु त्रिवेदी | Image: Grab

Crackers Ban on Diwali : दिवाली आते-आते देश के समाज सेवी जागृत हो जाते हैं। आम दिनों में जब किसी राजनीतिक दल का नेता महीनों बाद जेल से बाहर आता है, तो बिना प्रदूषण की परवाह किए बेहिसाब पटाखे जलाए जाते हैं, किसी मशहूर सिंगर की कंसर्ट में जाकर गंदगी फैलाना, चीजों की तोड़फोड़ करना एक आम कल्चर है, लेकिन जैसे ही दिवाली आ जाए, राजनेताओं और समाज के जागरुक लोगों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को वायु प्रदूषण और वातावरण में गंदगी फैलाने की याद आने लगती है। दिवाली का जश्न देशभर में खुशी के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों समाज सेवक अचानक से जागृत हो गए हैं। हालांकि, इन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जमकर जवाब दिया है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "अभी तो दीवाली आई नहीं है, पटाखे छूटे नहीं हैं फिर भी प्रदूषण क्यों? पटाखे छोड़ने के कोर्ट के आदेश और सरकार के आदेश का सब पालन करेंगे, लेकिन जिस प्रवर्त्ती के चलते हुए जिस तरह का आक्षेप लगाया जाता है, ये दर्शाता है कि   प्रदूषण के वास्तविक कारणों  पर नियंत्रण करने की बजाए साल में एक दिन कुछ घंटे की घटना पर ठीकरा फोड़ने का जो विचार है, वो डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व और इरेडिकेशन ऑफ सनातन धर्म से प्रेरित है।"

जब केजरीवाल की रिहाई पर आप कार्यकर्ताओं ने छोड़े थे पटाखे

ज्यादा पुरानी नहीं हाली की ही बात है, जब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बेल मिली और वो तिहाड़ जेल से बाहर निकले। केजरीवाल के बाहर निकलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे जलाए। उस वक्त किसी भी राजनीतिक दलों को प्रदूषण की समस्या का एहसास नहीं हुआ। हालांकि, ये पहली बार नहीं जब अचानक से देश के दिग्गज वायु प्रदूषण को लेकर इतनी बुलंद आवाज निकाल रहे हैं। हर साल दिवाली के आते ही वायु प्रदूषण के प्रति जागरुक होने की प्रथा चली आ रही है।

हारने के बाद भी नहीं कम हो रहा विरोधी दल का अंधकार: सुधांशु त्रिवेदी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हम सबके जीवन की पहली दिवाली है, जब भगवान राम अपने घर में स्थापित हो चुके हैं. कुछ लोगों के मन का अंधकार कम नहीं हो रहा है। ऐसे लोग संवैधानिक संस्थान पर सवाल उठा रहे हैं। हारने के बाद भी विरोधी दलों के मन का अंधकार कम नहीं हो रहा है। मैं देश की जनता से कहना चाहता हूं कि इस दीपोत्सव पर आप अंधकार फैलाने वालों से सावधान रहें. कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरीके से बेनकाब हो चुकी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सनातन के जितने रोड़े हैं उन्हें खत्म किए बिना हम रुकेंगे नहीं- दीपोत्सव के मौके पर CM योगी की दो टूक

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 18:15 IST