Updated March 19th, 2024 at 16:56 IST

मुझसे कोई संपर्क नहीं किया, CM घर आते तो चाय पिलाता; लेकिन... अनिज विज के बयान में साफ झलकी नाराजगी

Haryana News : अनिल विज ने कहा कि आज मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया, अगर मुख्यमंत्री नायब सैनी अंबाला कैंट स्तिथ मेरे आवास पहुंचते तो मैं उन्हें चाय पिलाता।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
अनिज विज के बयान में साफ झलकी नाराजगी | Image:PTI
Advertisement

Haryana Politics: हरियाणा में सरकार बदलने के बाद मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज का पहली बार बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच विधानसभा पहुंचे विज ने कहा कि कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री का बदला जाना मेरे लिए एक बॉम्बशेल की तरह था। मुझे बिल्कुल भी बता नहीं था कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जा रहा है, मुझे भी मीटिंग में ही पता चला।

अनिल विज ने कहा कि मैं विधानसभा की कमेटियों का सदस्य बनने के लिए विधानसभा पहुंचा हूं, ताकि मैं चंडीगढ़ आता-जाता रहूं। आज मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया, अगर मुख्यमंत्री अंबाला कैंट स्तिथ मेरे आवास पहुंचते तो मैं उन्हें चाय पिलाता। पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का अनन्य भक्त हूं और मैं बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं।

Advertisement

मैं कभी नाराज नहीं होता- अनिल विज

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज को लेकर कहा था कि वो जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और फिर मान भी जाते हैं। इस बारे में जब अनिल विज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने यह बयान क्यों दिया। यह कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाने वाली बात है। उन्होंने कहा कि मैं कभी नाराज नहीं होता हूं। कैबिनेट विस्तार पर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।'

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे विज

अनिल विज लेकर खबरें है कि वो नायब सिंह सैनी की सीएम बनने से नारज हैं। हालांकि वो कहते हैं कि उन्हें किसी बात की कोई नाराजगी नहीं है। नायब सिंह सैनी जब मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे थे, तो अमिल विज वहां भी मौजूद नहीं थे। जिसके बाद चर्चाएं होने लगीं थी कि नाराजगी की वजह से वो इस शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे हैं। जब हरियाणा में जब भारी सियासी उठापटक चल रही थी तो अनिल विज तो गोलगप्पे खाते देखा गया था। एक और वीडियो में वो अपनी नातिनों के साथ खेलकर समय बिता रहे थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें :  कई राज्यों में छापेमारी, घर पर NBW चस्पा; अभी तक फरार है 2010 बरेली दंगे का मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा 

Advertisement

Published March 19th, 2024 at 16:26 IST

Whatsapp logo