अपडेटेड 27 December 2025 at 14:46 IST
दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर कर जमकर की BJP और RSS की तारीफ, राहुल और प्रियंका गांधी को टैग कर दी नसीहत
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर साझा कर BJP और RSS के संगठन की सराहना की है। दिग्विजय ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को टैग कर संगठन सुधार की नसीहत दी है।
- भारत
- 3 min read

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए BJP और RSS की संगठनात्मक क्षमता की तारीफ की है। इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस के अंदर और बाहर दोनों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जहां कुछ इसे दिग्विजय की ईमानदार राय मान रहे हैं, तो कुछ इसे पार्टी लाइन से हटकर देख रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जो उन्होंने क्वोरा वेबसाइट से ली थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में लालकृष्ण आडवाणी समेत कई वरिष्ठ नेता कुर्सियों पर बैठे हैं, जबकि कुछ कार्यकर्ता फर्श पर। फोटो में नरेंद्र मोदी को फर्श पर बैठे दिखाया गया है, जो उस समय RSS के स्वयंसेवक और जनसंघ के कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे। पोस्ट में दिग्विजय ने लिखा,
"Quora site पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार RSS का जमीनी स्वयं सेवक व जनसंघ BJP का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संघटन की शक्ति है। जय सिया राम।"
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को किया टैग
खास बात ये है कि BJP और RSS की तारीफ वाले इस पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और जयराम रमेश को टैग किया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को भी टैग किया है। यह पोस्ट 27 दिसंबर, 2025 को सुबह पोस्ट की गई और जल्द ही वायरल हो गई।
राजनीतिक हलचल तेज
दिग्विजय सिंह का यह पोस्ट BJP और RSS की जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन व्यवस्था की तारीफ करता है, जो आमतौर पर कांग्रेस नेताओं द्वारा आलोचना का विषय रहा है। इस पोस्ट ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। बीजेपी समर्थकों ने इसे दिग्विजय की 'ईमानदारी' बताते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है, जबकि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी की एकता पर सवाल उठाने वाला माना है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किए, एक यूजर ने लिखा, "दिग्गी राजा की थोड़ी देर में एक नई पोस्ट आती ही होगी कि किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया है..."
Advertisement
इसपर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी पूरे देश में बोलते हैं कि वो वोट चोरी की वजह से हारे। लेकिन उनके नेता इसे मानने से इनकारे करते हैं और बताते हैं कि संगठन की कमजोरी किस हद तक है। अब दिग्विजय सिंह खुद कह रहे हैं कि अब समय आ गया कि हम भी संगठन पर ध्यान दें।"
पहले भी दी नसीहत
यह पहली बार नहीं है जब दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के संगठन पर सार्वजनिक रूप से अपनी राय रखी हो। इससे पहले 19 दिसंबर 2025 को उन्होंने राहुल गांधी को टैग करते हुए एक पोस्ट में लिखा था, "सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर राहुल गांधी बिलकुल सटीक हैं, लेकिन अब कांग्रेस संगठन की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।"
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 14:46 IST