अपडेटेड 9 October 2022 at 12:16 IST
निर्मला सीतारमण का KCR पर हमला, कहा- 'क्या तांत्रिक की सलाह पर महिलाओं को कैबिनेट में...'
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने तेलंगाना सरकार (Telangana) पर महिलाओं को कैबिनेट (Cabinet) से बाहर रखने का आरोप लगाया है।
- भारत
- 2 min read

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने तेलंगाना सरकार (Telangana) पर महिलाओं को कैबिनेट (Cabinet) से बाहर रखने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि KCR ने तांत्रिक की सलाह पर महिलाओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया। समाचार ऐजेंसी ANI से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) को विश्वास है कि महिला मंत्री “दुर्भाग्य” लाएंगी, इस वजह से महिलाओं को मंत्री नहीं बनाया गया। हालांकि भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने इस आरोपों का खंडन किया है।
दूसरी तरफ तेलंगाना मंत्री सबिता रेड्डी (Sabitha Reddy) ने निर्मला सीतारमण को जवाब देते हुए कहा कि वह और सत्यार्थी राठौड़ (Satyavarthi Rathod) पिछले तीन सालों से केसीआर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम कर रही थी। रेड्डी शिक्षा के प्रभारी है, जबकि राठौड़ एसटी कल्याण और महिला एवं बाल कल्याण विभागों को संभालती हैं।
सीतारमण पर निशाना साधते हुए तेलंगाना की मंत्री सबिता रेड्डी ने कहा, "यह कितना शर्मनाक है कि आपको तेलंगाना के बारे में इस बुनियादी जानकारी के बारे में भी नहीं बताया जाता। पिछले विधानसभा चुनावों में, राज्य में बहुसंख्यक महिला मतदाताओं ने केसीआर गारु को वोट दिया था। अगर आप महिलाओं के हितों के बारे में चिंतित हैं तो कृपया हमारे देश के वित्त मंत्री घरेलू गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करें।"
इस पर तेलंगाना बीजेपी ने जवाब दिया, "वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने जो कहा वह 100% सही है। क्या 2014-18 टीआरएस सरकार में कोई महिला मंत्री थी? नहीं! 2018-फरवरी 2019 में चुनाव जीतने के बाद कोई महिला मंत्री? नहीं! कोई महिला मंत्री फरवरी-सितंबर 2019 के बीच? नहीं! आप खुद कांग्रेस में थीं।"
Amma @nsitharaman garu, there are two women ministers in the TS Govt. Myself and my colleague @SatyavathiTRS have been serving the ppl of our state under the dynamic leadership of KCR garu for the last 3 yrs. It's embarrassing on your part that you are not informed on this basic+ https://t.co/YKpnkWJrTb
— SabithaReddy (@SabithaindraTRS) October 8, 2022
बीजेपी के खिलाफ एक्शन में केसीआर
BJP तेलंगाना की राजनीति में 2019 के आम चुनाव में 4 लोकसभा सीटें, 48 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम वार्ड और दुबक और हुजुराबाद उपचुनाव जीतकर एक मुख्य प्लेयर के रूप में उभरी है। इसके चलते केसीआर ने पिछले कुछ महीनों में अक्सर क्षेत्रीय ताकतों को एकजुट करने में जुटे है और कई मुद्दों पर बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना करते है। मई के बाद से वह AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल, JDS चीफ एचडी देवेगौड़ा, SP प्रमुख अखिलेश यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Shinde Camp ने EC के अंतरिम आदेश को बताया 'अस्थायी'; बोले-'नाम और निशान का दावा करना जारी रखेंगे'
राष्ट्रीय राजनीति में अपने एंट्री का संकेत देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया। केसीआर की अध्यक्षता में पार्टी की आम सभा की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद, टीआरएस महासचिव ने भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव आयोग को अपनी पार्टी के नाम के बदलने के बारे में सूचित किया। उन्होंने यह भी कहा कि आम सभा की बैठक में पार्टी के संविधान में आवश्यक संशोधन किए गए हैं। तेलंगाना विधानसभा चुनाव अगले साल दिसंबर में होंगे।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 October 2022 at 12:14 IST