अपडेटेड 31 March 2024 at 08:06 IST
आप चाहे तो आपके लिए थिएटर… सावरकर पर बयानबाजी के बाद फडणवीस का राहुल गांधी को ऑफर!
Devendra Fadnavis On Rahul Gandhi: देवेन्द्र फडणवीस ने फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ देखी और राहुल गांधी से भी ऐसा करने की अपील की।
- भारत
- 2 min read

Devendra Fadnavis On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) शनिवार शाम को बॉलीवुड फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) की स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान, फिल्म के कलाकार रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी मौजूद थे। फडणवीस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी फिल्म देखने की अपील की है।
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी पहुंचे। उन्होंने वीर सावरकर पर बनी फिल्म देखी और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
राहुल गांधी पर देवेन्द्र फडणवीस का निशाना
देवेन्द्र फडणवीस ने फिल्म देखने के बाद मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के लिए टिकट भेजने की बात कही। बीजेपी नेता के मुताबिक, “राहुल गांधी ने ना तो सावरकर को पढ़ा है और ना ही सावरकर को समझा है इसलिए वे उनके बारे में बेसिर-पैर की बातें करते हैं”।
फडणवीस ने आगे कहा- “मैं राहुल गांधी से अपील करता हूं कि वे भी सावरकर पर बनी इस फिल्म को जरूर देखें। अगर वे इसे देखना चाहेंगे तो मैं अपने खर्चे पर पूरा सिनेमा हॉल उनके लिए बूक करूंगा। और इस फिल्म को देखने के बाद, वे जिस तरह की बेसिर-पैर की बातें सावरकर के बारे में करते हैं, वो करना बंद कर देंगे”।
वीर सावरकर पर क्या बोले राहुल गांधी?
आपको बता दें कि फडणवीस ने ऐसा राहुल गांधी के उस बयान के रिएक्शन में बोला है जो कांग्रेस नेता ने वीर सावरकर के खिलाफ दिया था। राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी। उन्होंने रैली के दौरान कहा था- “एक ओर बिरसा मुंडा जैसी महान शख्सियत थे, जो अंग्रेजों के सामने झुके नहीं और दूसरी ओर सावरकर हैं, जो अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 March 2024 at 08:06 IST