अपडेटेड 23 April 2023 at 15:31 IST

Umesh Pal के परिवार से मिले Keshav Prasad Maurya; अलकायदा की धमकी पर डिप्टी CM ने दिया ये जवाब

Keshav Prasad Maurya ने माफियाओं के महिमामंडन पर कहा कि उनको समाज में कोई स्वीकार नहीं करता है। अलकायदा की धमकी पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने जवाब दिया है।

Follow : Google News Icon  
Keshav Prasad Maurya
Keshav Prasad Maurya | Image: self

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने उमेश पाल के परिवार से मुलाकात की है। केशव प्रसाद मौर्य ने उमेश पाल को श्रद्धांजलि दी और साथ ही परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि Umesh Pal के साथ जो घटना घटी, वो दुर्भाग्यपूर्ण थी। उमेश पाल की हत्या हुई और दो जवान भी शहीद हुए। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने परिवार की मांगों को सुना है और उनको अमल में लाया जाएगा। माफियाओं का महिमामंडन किए जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनको समाज में कोई स्वीकार नहीं करता है।

परिवार के मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि हमारे बहुत ही निकट मित्र की तरह उमेश पाल थे। उनकी हत्या के बाद संयोग से मेरा यहां आना नहीं हुआ था। इस परिवार का हर सदस्य मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। सुरक्षा की दृष्टि से कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए सरकार की ओर से कदम उठाए गए हैं। मौर्य ने बताया कि उमेश पाल के परिजनों की सिर्फ यही मांग है कि परिवार की हर प्रकार से सुरक्षा और भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो। 

अलकायदा की धमकी पर मौर्य का जवाब

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि हम पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा करके परिवार की सुरक्षा कड़ी कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके प्रयास हम कर रहे हैं। इस दौरान अलकायदा की धमकी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा रखिए। पुलिस प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए सुरक्षा कवच है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जो धमकी देता, उससे निपटने के लिए हमारी पुलिस सक्षम है।

यह भी पढ़ें: Atiq के शूटर्स ने कहीं 'बर्नर फोन' का तो नहीं किया इस्‍तेमाल? अपराधियों में बढ़ रहा इस खास डिवाइस का चलन

Advertisement

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई

राज पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल का 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े कत्ल कर दिया गया था। जैसे ही उमेश पाल अपने घर की गली में गाड़ी से उतरे थे, तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों बरसाई थीं। यही नहीं, उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों पर बमबाजी भी थी। हमले में उमेश पाल के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद समेत उसके परिवार और गैंग के लोगों को आरोपी बनाया गया है। उमेश की हत्या के मामले में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और एक शूटर का हाल ही में एनकाउंटर हुआ था। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने झांसी में असद और गुलाम को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें: बहरुपिए Amritpal की क्राइम कुंडली: ड्रग साम्राज्य के लिए पाकिस्तानी मंसूबों पर काम, प्राइवेट सेना बना रहा था

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 April 2023 at 15:31 IST