अपडेटेड 12 May 2022 at 16:01 IST
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर्स प्रीमियर लीगक्रिकेट टूर्नामेंट का करने जा रहा आयोजन; कुल 4 टीमें लेंगी हिस्सा
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर्स प्रीमियम लीग, लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है।

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने डॉ अश्विनी डालमिया, डॉ संजय महेंद्रू और स्पोर्ट्स हेड डॉ श्रीकांत कौशिक की अध्यक्षता में डॉक्टर्स प्रीमियर लीग, लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया है। इस आयोजन में आईएमए-गुड़गांव के साथ दिल्ली, गुड़गांव, अमृतसर और मेरठ के जाबांज कोविड योद्धा यानि डॉक्टर्स ने अपने कार्य से ब्रेक लेकर क्रिकेट के मैदान पर अपना जौहर दिखने का फैसला किया है। लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 एक चतुष्कोणीय टी-20 क्रिकेट सीरीज है जिसका उद्घाटन समारोह शुक्रवार 13 मई को किया जाएगा। इस समारोह में डॉ अश्विनी डालमिया, डीएमए अध्यक्ष, डॉ गिरीश त्यागी, डीएमसी रजिस्ट्रार, डॉ एनपीएस वर्मा, अध्यक्ष आईएमए गुड़गांव और डॉ सारिका वर्मा, सचिव आईएमए गुड़गांव शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जनकपुरी के हड्डी रोग सर्जन डॉ. श्रीकांत कौशिक ने कहा कि टूर्नामेंट गुड़गांव के बैकयार्ड क्रिकेट मैदान में हो रहा है जहाँ इस टूर्नामेंट में चार टीमें भाग ले रही हैं। दिल्ली टीम का नेतृत्व डॉ कपिल सेठी (लेप्रोस्कोपिक सर्जन), गुरुग्राम टीम को डॉ संजीव चौधरी (प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ), अमृतसर टीम डॉ अमित बूटरा (नेत्र सर्जन) और डॉ पीयूष खन्ना (बाल रोग विशेषज्ञ) जबकि मेरठ की टीम का नेतृत्व डॉ संदीप सहगल (न्यूरोसर्जन) कर रहे हैं। गौडियम आईवीएफ जनकपुरी की डॉ मनिका खन्ना, सुखमनी अस्पताल के डॉ बलबीर सिंह गांधी (ईएनटी सर्जन) के साथ मेडिकल फिल्ड के अन्य प्रतिष्ठित सदस्य भी टॉस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। डॉक्टरों को हाइड्रेटेड रखने और मैच के दौरान मेडिकल सुविधाओं के साथ आपातकालीन सेवाओं के लिए रिवाइवल हेल्थकेयर से श्री अर्जुन गुप्ता और स्टार इमेजिंग पैथ लैब अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।
फाइनल मैच 15 मई 2022 को निर्धारित है जिसमे द्वारका के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री गौतम मनन शामिल होकर हमारे डॉक्टर्स खिलाडियों की हौसला अफजाई करेंगे। डॉ राजीव सोलंकी, डॉ सुमित तलवार, डॉ गोबिंद गर्ग और डॉ भूपिंदर ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में बताया कि कोविड ने चिकित्सा क्षेत्र और डॉक्टर्स पर काफी गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा महामारी के कठिन समय में डॉक्टर्स ने अनवरत कार्य कर देश की सेवा की है | इसलिए इस तरह के टूर्नामेंट्स डॉक्टरों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने में मदद करेंगे | यह क्रिकेट टूर्नामेंट डॉक्टरों को अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकलकर अपनी शारीरिक फिटनेस को प्राथमिकता देने में मदद करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। डॉ. श्रीकांत कौशिक ने आगे कहा कि हमें टूर्नामेंट का आयोजन करके खुशी हो रही है और हम और अधिक रोमांचक टूर्नामेंटों के साथ मेडिकल फिल्ड की सेवा करते रहेंगे।
Published By : Lipi Bhoi
पब्लिश्ड 12 May 2022 at 16:00 IST