अपडेटेड 23 June 2024 at 19:40 IST

शराब घोटाले में HC से जमानत रद्द होने के बाद केजरीवाल ने SC से लगाई गुहार, सोमवार को सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi CM Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल | Image: ANI

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

बता दें, सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी। बाद में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल की जमानत याचिका के खिलाफ 48 घंटे का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने ईडी की मांग को खारिज कर दिया।

केजरीवाल की अर्जी में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने स्थापित कानूनी प्रक्रिया और परंपरा की अनदेखी करते हुए जमानत आदेश पर रोक लगाई है। इस बारे में न्याय और देश में स्थापित जमानत के बुनियादी सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया गया है। राजनीतिक हवाले से भी याचिका में कहा गया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी का आलोचक होने की वजह से उन्हें ईडी की नाराजगी और भेदभावपूर्ण प्रक्रिया का शिकार होना पड़ा है।

याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश की समीक्षा करने के क्रम में कुछ अनदेखी भी की है ।  इस  रोक को तो एक दिन भी  बनाए नहीं रखना चाहिए। ये निजी स्वतंत्रता से जुड़ा मामला है। लिहाजा ये कोर्ट केजरीवाल को तुरंत रिहाई का आदेश दे।

Advertisement

ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ रिश्वत की मांग के सबूत का किया दावा

इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रिश्वत मांगने के सबूत का दावा किया था। दिल्ली शराब घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। इस बीच कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि सीएम केजरीवाल ने 100 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। ईडी ने इसके पुख्ता सबूत होने का दावा भी किया है।

ED ने सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि अरविंद केजरीवाल ने PMLA के तहत अपराध किया है। ASG एसवी राजू ने कहा कि हमारे पास ना सिर्फ अप्रूवल के बयान ही नहीं बल्कि गवाहों के भी बयान हैं और डॉक्यूमेंट से जुड़े सबूत भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी मटेरियल भी है, जिसके हिसाब से इनके खिलाफ PMLA के अपराध बनते हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: NEET UG Retest: 5 राज्यों में दोबारा कराई गई परीक्षा, 1563 में से 813 अभ्यर्थी ही पहुंचे

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 19:30 IST