अपडेटेड 1 April 2024 at 15:09 IST

2, 3 या 5...केजरीवाल का तिहाड़ में जेल नंबर क्या होगा? पड़ोसी बनेंगे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन!

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की ED कस्टडी में 15 अप्रैल तक भेज दिया है।

Follow : Google News Icon  
CM Kejriwal, Manish Sisodia and Satyendar Jain
सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन | Image: PTI

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेज दिया है। बता दें, आज सीएम केजरीवाल की ईडी की हिरासत खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद सुनवाई में कोर्ट का ये फैसला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि उन्हें जेल नंबर 5 में रखा जाएगा। चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि इससे पहले जेल नंबर 1, 3 और 7 की सुपरिंटेंडेंट से रिपोर्ट मांगी गई थी।

तिहाड़ के इन बैरक में बंद हैं AAP के ये नेता

आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की बात करें तो संजय सिंह जेल नंबर 2 में बंद हैं, मनीष सिसोदिया जेल नंबर 1 में और सत्येंद्र जैन 7 नंबर में बंद हैं। जेल अथॉरिटी के सूत्रों की मानें तो जेल नंबर 1 के सुपरिंटेंडेंट ने रिपोर्ट भेजी है कि उनकी जेल में केजरीवाल को रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। जेल अथॉरिटी के सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को हाई रिस्क जेल से दूर रखा जाएगा और उसके लिए जेल अथॉरिटी तैयारी कर रही है। ऐसे में चर्चा इस विषय पर हो रही है कि क्या सीएम केजरीवाल को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बगल वाले कमरे में रखा जा सकता है।

केजरीवाल अब जेल में पढ़ेंगे ये किताब

सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने भी अपनी बातें कोर्ट के सामने रखी। केजरीवाल ने कोर्ट से गुहार लगाते हुए कस्टडी के दौरान कुछ किताबें पढ़ने के लिए मांगा। केजरीवाल ने जिन तीन किताबों की मांग की है वो है रामायण, महाभारत और हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड( पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित)। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल के अंदर महाभारत पढ़ेंगे।

Advertisement

ED का AAP पर आरोप

ईड ने आप नेता पर दिल्ली शराब घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसमें नीति बनाना, लागू करना, फायदा पहुंचाना, रिश्वत लेना और अपराध से अर्जित पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में करना शामिल है। गोवा के AAP के कार्यकर्ताओं से भी ED पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें: ये चुनाव फैमिली बनाम नेशन फर्स्ट और जातिवाद बनाम सबका साथ-सबका विकास के बीच है: CM योगी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 April 2024 at 15:09 IST