अपडेटेड 16 October 2023 at 17:21 IST
दिल्ली शराब घोटाले में अब AAP का नंबर आएगा? SC में बोले ASG एसवी राजू- आरोपी बनाने पर किया जा रहा विचार
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान ASG एसवी राजू ने जानकारी दी कि तथाकथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में AAP को आरोपी बनाने विचार किया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए तथाकथित शराब घोटाला केस गले की फांस बन गया है। तीन बड़े नेताओं को इस मामले में गिरफ्तारी हो गई है। अब अगला नंबर आम आदमी पार्टी का ही आ सकता है। वो इसलिए कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान ASG एसवी राजू ने जानकारी दी कि AAP को आरोपी बनाने विचार किया जा रहा है।
खबर में आगे पढ़ें:-
- शराब घोटाले में अगला नंबर किसका?
- सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को क्या-क्या हुआ?
- ASG ने घोटाले में ED की तरफ से क्या बोला?
AAP को आरोपी बनाने विचार कर रहे: ASG
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को आम आदमी पार्टी में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले नेता मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। ED की तरफ से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा कि हम AAP को आरोपी बनाने और धारा 72 लागू करने पर विचार कर रहे हैं। मेरे पास निर्देश हैं।
कोर्ट ने ASG से पूछे कई सवाल
इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या यह सीबीआई और ईडी मामले में एक अलग अपराध या आरोप होगा? साथ ही अदालत ने कहा, ' जांचें और हमें बताएं। हम फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। यह पीसी और ईडी अधिनियम दोनों के तहत कुछ है, कृपया जांच करें।'
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने ASG से पूछा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जेज पर अब तक बहस शुरू क्यों नहीं हुई? किसी को इस तरह आप जेल में नहीं रख सकते? कोर्ट ने कहा- 'कल इस बात का जवाब दीजिए।' अब मंगलवार को भी सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का दर्शन G-20 में आर्थिक विचारों पर छाया रहा
Advertisement
क्या है आबकारी नीति पर विवाद?
नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लाई थी। इससे दिल्ली में शराब काफी सस्ती हो गई और रिटेलर्स को डिस्काउंट देने की छूट भी मिली। नई आबकारी नीति के तहत शराब कंपनियों ने दिल्ली में ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेची।
ग्राहकों को एक बोतल खरीदने पर दूसरी बोतल फ्री दी गई। दावा है कि नीति के चलते दिल्ली में शराब की करीब 650 दुकानें खुली थीं।
हालांकि बाद में ये आबकारी नीति विवादों में आ गई। आरोप लगे कि शराब लाइसेंस बांटने में धांधली की गई और चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। इन आरोपों के बाद उपराज्यपाल ने जांच की सिफारिश की थी।
तथाकथित शराब घोटाले का मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया। इसी दौरान ईडी ने भी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।
AAP के 3 बड़े नेता अब तक गिरफ्तार
इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सबसे अहम ये की दिल्ली सरकार के मंत्री और पार्टी के नेता भी गिरफ्तार कर लिए गए। पहले सत्येंद्र जैन को जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था।
इसके बाद मनीष सिसोदिया और फिर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी गिरफ्तार कर लिए गए। संजय सिंह पर कथित तौर पर घोटाले में शामिल होने और रिश्वत लेने के आरोप लगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 October 2023 at 16:43 IST

