पब्लिश्ड 22:59 IST, January 7th 2025
Delhi Elections: बीते 10 साल से आपदा झेल रहे लोग, अब मुक्ति का समय; दिल्ली में झाड़ू तार-तार हो गई- रमेश बिधूड़ी
Delhi Elections: कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान।
Delhi Elections: देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज गया है। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली में एक चरण में चुनाव संपन्न होंगे। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को मतगणना। मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
दिल्ली के लोग 10 साल से आपदा झेल रहे- रमेश बिधूड़ी
इधर चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ सियासी वार-पलटवार और तीखे हो गए। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर बंगाले की सियासत को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग बीते 10 साल से आपदा झेल रहे थे। दिल्ली के लोग आपदा से मुक्ति पाने के लिए अपने मत का उपयोग करेंगे। आपदा के निवारण के लिए 5 तारीख को वोट डाले जाएंगे।
जो कहते थें बंगला नहीं लूंगा, आज चीख-चीख कर रो रहे- रमेश बिधूड़ी
कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान। जो इंसान कहता था बंगला नहीं लूंगा, कोठी नहीं लूंगा, उनकी मुख्यमंत्री पर बंगला है और आज रो रही हैं, झूठे आंसू बहा रही हैं कि उन्हें बंगले से निकाल दिया। केजरीवाल कहते थे बंगला नहीं लेंगे, तीन कमरों के मकान में रहेंगे। कल तक कहते थे गाड़ी, कोठी नहीं लेंगे और आज चीख-चीखकर रो रहे हैं।
दिल्ली में झाड़ू बिखर गई है- रमेश बिधूड़ी
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि PWD ने कहा है उन्होंने किसी का कोई बंगाला खाली नहीं कराया है। वो केजरीवाल की बताई स्क्रिप्ट पर काम करती हैं। आम आदमी पार्टी के लोग गरीब लोगों को हजार रुपये देकर कह रहे हैं कि ये कहना झाड़ू पर वोट डाली थी, कमल पर कैसे चली गई, इसका मतलब इनको पता जल गया है दिल्ली में झाड़ू तार-तार हो गई, बिखर गई है।
अपडेटेड 22:59 IST, January 7th 2025