अपडेटेड 14 February 2025 at 11:05 IST
दिल्ली CM नाम के ऐलान से पहले AAP को बेचैन करने वाली खबर, अब नहीं रहेगा मोहल्ला क्लीनिक, जानिए BJP सरकार का क्या है नया प्लान
दिल्ली में BJP मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर 'आयुष्मान आरोग्य' मंदिर रख सकती है। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों की भी जांच कराई जाएगी।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाने के बाद अब BJP कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। इस बीच AAP के मोहल्ला क्लीनिक की पहचान बदल सकती है। सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के मुताबिक दिल्ली में BJP मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर 'आयुष्मान आरोग्य' मंदिर रख सकती है। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों की भी जांच कराई जाएगी।
आम आदमी पार्टी ने जब दिल्ली की सत्ता में आने के बाद लोगों का सस्ते में इलाज करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी। ये AAP सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था। चुनाव के दौरान भी मोहल्ला क्लीनिक का AAP खूब प्रचार-प्रसार करती नजर आई थीं।
मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर'
पीटीआई सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति की जानकारी ले सकता है। इसके साथ ही इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जा सकती है कि उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है या नहीं।
51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड होंगे जारी
सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (AB-PMJAY) लागू करने पर भी विचार करेगा। इसके तहत 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। मोहल्ला क्लीनिकों को अगर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाता है, तो उन्हें AB-PMJAY के तहत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
Advertisement
भ्रष्टाचार के आरोपों की भी होगी जांच
इस संबंध में एक सूत्र ने कहा है कि मोहल्ला क्लीनिक पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उसको लेकर सरकार काफी चिंतित है। इसको लेकर दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा सकती है। उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी।
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जनवरी में निजी प्रयोगशालाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक द्वारा फर्जी टेस्ट के आरोपों पर CBI जांच का आदेश दिया था।
Advertisement
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का लागू नहीं किया था। हालांकि अब 'डबल इंजन' की सरकार बनने से योजना लागू होने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली के लिए चुनावी घोषणापत्र में BJP ने आयुष्मान योजना लागू करने का वादा किया था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 11:05 IST