Updated March 28th, 2024 at 14:34 IST

'जेल से नहीं चलेगी सरकार', LG के इस बयान पर कोर्ट पहुंचते ही CM केजरीवाल बोले- जनता देगी जवाब...

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के जेल से सरकार नहीं चल सकती वाला बयान सुर्खियों में है। इस CM केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। सियासी साजिश का नाम दिया है।

Reported by: Kiran Rai
दिल्ली LG बनाम सीएम केजरीवाल | Image:PTI
Advertisement

Arvind Kejriwal News:  दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के जेल से सरकार नहीं चल सकती वाला बयान सुर्खियों में है। इस CM केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है।  सियासी साजिश का नाम दिया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान जाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये राजनीति षड्यंत्र है। कोर्ट परिसर में पत्रकारों ने सवाल किया कि एलजी ने कहा है कि जेल से सरकार नहीं चलेगी, इस पर आपकी क्या टिप्पणी है? सवाल का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये पॉलिटिकल षडयंत्र है, जनता इसका जवाब देगी। अरविंद केजरीवाल ईडी की रिमांड पर हैं।

 

 

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और उन्हें अदालत ने 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल ने अदालत कक्ष में प्रवेश करते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक राजनीतिक साजिश है। जनता जवाब देगी।’’ केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान अदालत में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज के साथ ही मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं। अदालत के सूत्रों ने कहा कि ईडी मुख्यमंत्री की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 14:17 IST

Whatsapp logo