अपडेटेड 5 February 2024 at 16:53 IST

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को मेरे घर के सामने ड्रामा करने पर मजबूर किया- CM केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा, “कल जो क्राइम ब्रांच के ऑफिसर मेरे घर के बाहर आए थे, 5 घंटे तक उनसे नौटंकी करवाई।

Follow : Google News Icon  
AAP national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल | Image: Facebook

Delhi CM Arvind Kejriwal: विधायकों की खरीद-फरोख्त के दावे पर क्राइम ब्रांच के नोटिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्राइम ब्रांच के ऑफिसर को इन्होंने भेजा था। उन्होंने कहा कि एक युवा जब पुलिस ज्वाइन करता है, तो वह बड़े आदर्श के साथ ज्वाइन करता है कि मैं देश और समाज के लिए काम करूंगा, अपराधियों को पकडूंगा, क्राइम कम करुंगा, महिलाओं की सुरक्षा करुंगा। वो कभी ये नहीं सोचता कि मुझसे ये नौटंकी कराएंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा, “कल जो क्राइमब्रांच के ऑफिसर मेरे घर के बाहर आए थे, 5 घंटे तक उनसे नौटंकी करवाई, 5 घंटे कर उन लोगों ने आतिशी के घर के सामने नौटंकी की। इसलिए थोड़ी उन्होंने पुलिस में ज्वाइन किया है। जब उनसे पूछा जा रहा था तो वो जवाब नहीं दे पा रहे थे।उनको भी कितना बुरा लग रहा होगा। कल इन लोगों ने एक तरह से दिल्ली पुलिस की बेइज्जती कर दी।” 

दिल्ली सीएम ने कहा, क्राइम ब्रांच के अधिकारी ये पूंछ रहे हैं कि किन लोगों ने आम आदमी पार्टी के MLA’s को खरीदने के लिए किन लोगों ने अप्रोच किया। ये किसी से छुपा है, सारी दुनिया जानती है। इस देश में एक ही पार्टी है जो सबको खरीद रही है, जिन्होंने गोवा में सरकार तोड़ कर बनाई, जिन्होंने महाराष्ट्र में NCP को तोड़ा, जिन्होंने शिवसेना तोड़ी, कर्नाटक में सरकार गिराई, राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश की। जिन्होंने उन क्राइन ब्रांच के अफसरों को भेजा, वहीं हैं। इसमें पूछने की क्या जरूरत है? वो जो लेटर लेकर आया था कोई FIR का जिक्र नहीं, इस तरह की नौटंकी से देश की तरक्की नहीं होगी, देश और समाज के लिए काम करने चाहिए।  

क्या है MLA खरीद-फरोख्त का आरोप?

Advertisement

ये पूरा माजरा आखिर क्या है, जरा अब वो पूरा समझिए। 27 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई है।

केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “पिछले दिनों इन्होंने (बीजेपी) हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है- 'कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गई है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे। हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया।”

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, 'किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले 9 सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।'

इसे भी पढ़ें: क्या है MLA खरीद-फरोख्त का आरोप? जिस पर मचा बवाल, CM Kejriwal के घर नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 16:53 IST